Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाता नंबर पूछकर निकाले 24 हजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Dec 2017 10:09 PM (IST)

    गाजियाबाद : मसूरी में ऑटोचालक से आधार कार्ड नंबर पूछकर उसके खाते से 24 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉ¨पग कर

    Hero Image
    खाता नंबर पूछकर निकाले 24 हजार

    गाजियाबाद : मसूरी में ऑटोचालक से आधार कार्ड नंबर पूछकर उसके खाते से 24 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉ¨पग कर ली गई। घटना बृहस्पतिवार की है, जिसके संबंध में पीड़ित ने शुक्रवार शाम थाना पुलिस को शिकायत दी है। डासना के यासीनगढ़ी निवासी रईस अहमद ऑटो चालक हैं। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को उन्हें एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बता खाते को आधार कार्ड से ¨लक कराने को कहा। आधार नंबर समेत बैंक खाते की अन्य डिटेल्स उसने बता दी। इसके बाद उसके खाते से 24 हजार रुपये कट गए। पीड़ित पीएनबी की ब्रांच गया तो बताया गया उनके एटीएम कार्ड से आनलाइन शॉ¨पग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कटान के आरोप में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    गाजियाबाद : डासना में अवैध रूप से भैंसों की कटाई करने के आरोप में थाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ मसूरी ने बताया कि सूचना के आधार पर एक मकान में शुक्रवार को छापा मारा था। यहां फुरकान, इमरान व आकिल एक अन्य युवक के साथ मिलकर चार भैंस काट रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मांस के सैंपल लैब भेजकर अवशेषों को जंगल में दबा दिया है। एसएचओ का कहना है कि फुरकान और आमिर भाई हैं, जबकि आकिल उनका दोस्त है। तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।