श्री मनन धाम मंदिर मोरटा
श्री मनन धाम मंदिर मेरठ रोड पर मोरटा में स्थित है। जो गाजियाबाद के बड़े मंदिरों में से एक ...और पढ़ें

श्री मनन धाम मंदिर मेरठ रोड पर मोरटा में स्थित है। जो गाजियाबाद के बड़े मंदिरों में से एक है। भगवान शिव परिवार, पिडी महारानी, श्री राम परिवार, शिव-पार्वती, राधा कृष्ण और नव ग्रहों के अलावा कई मंदिर बने हुए हैं। सभी मंदिरों की अपनी अलग-अलग खासियत हैं। मंदिर समिति के चेयरमैन डा. केके खन्ना हैं।
--- मंदिर का इतिहास
31 जनवरी 1992 को मंदिर की नींव रखी गई थी। एक एकड़ जमीन से मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी। अभी करीब तीन एकड़ जमीन में मंदिर बना हुआ है। मंदिर में बने भगवान शिव के 108 फीट ऊंचे मंदिर की स्थापना तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने 20 जनवरी 2003 में की थी।
---
मंदिर की विशेषता
शिव मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है और मंदिर की चोटी पर करीब सौ टन से ज्यादा भार का 32 फीट ऊंचा शंख रखा है। शंख की संरचना के आठ कोने हैं यानी यह अष्टाकार है। शंख कुछ इस तरह से बनाया गया है कि बारिश की बूंदें शिवलिग का अभिषेक करती हैं। मंदिर समिति की गोशाला है। रक्तदान शिविर लगाया जाता है। इसके अलावा देशभर में प्राकृतिक आपदाओं में मंदिर समिति की ओर राहत कार्य करते हुए राशन आदि की व्यवस्था कराई जाती रहती है। मंदिर की ओर से निश्शुल्क चिकित्सकीय सुविधा दी जाती है।
---
मंदिर में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कोविड के दौरान शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर के कपाट बंद रहे थे। भक्तों के लिए भजन संध्या का आनलाइन प्रसारण किया जाता है।
- विजय मलिक, मीडिया प्रभारी, श्री मनन धाम मंदिर समिति
---
मंदिर में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। बिना मास्क और सैनिटाइजेशन के प्रवेश नहीं दिया जाता। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं, लेकिन इस साल कोविड की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या कम रही।
- धर्म पाल गोयल, सचिव, श्री मनन धाम मंदिर समिति

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।