करोड़ों की योजनाओं से होगा शालीमार गार्डन और वसुंधरा का विकास
शालीमार गार्डन और वसुंधरा में होगा करोड़ा का विकासशालीमार गार्डन और वसुंधरा में होगा करोड़ा का विकासशालीमार गार्डन और वसुंधरा में होगा करोड़ा का विकासशाल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : महापौर ने रविवार को अवस्थापना निधि से होने वाले करोड़ो के विकास कार्य का शिलान्यास किया। जिसके तहत वार्ड 78, वार्ड 73 और 36 में महापौर ने पार्षदों के साथ मिलकर काम चालू कराने का काम किया।
पार्षद सुनीता रेड्डी के वार्ड 73 में शालीमार गार्डन बी- ब्लॉक में ढाई करोड़ रुपये से विकास होगा। महापौर ने उद्घाटन किया। नई सड़कों के किनारे टाइल्स बिछाई जाएगी। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, पवन रेड्डी, अशोक पटवाल, एसके जैन, नीतू प्रकाश, प्रमोद जोशी, चंद्र भूषण, मनोज अधिकारी, प्रमोद परिहार, नरेश देवरानी, मनोज त्यागी, आरएस रावत मौजूद रहे। वार्ड 78 में पार्षद ओमवती के क्षेत्र में एक करोड़ 58 लाख से अवस्थापना निधि के कार्य का महापौर आशा शर्मा ने रविवार को शिलान्यास किया। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा भी मौजूद रहे। कृष्णा वेलफेयर सोसायटी में एक करोड़ साठ लाख रुपए से बनाई गई नई सड़क का उद्घाटन हुआ। बिजली घर से लेकर सूर्य पार्क तक 26 लाख रुपए के नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पार्षद ओमवती, भाजपा नेता पप्पू पहलवान, श्याम शर्मा, डीएम कॉल, महेश गुप्ता, इंदु तोमर, सुनीता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। दूसरी तरफ पार्षद अरविद चौधरी के वार्ड 36 वसुंधरा सेक्टर-12 की सोसायटी में नाली और सड़क का निर्माण होगा। लाखों की लागत से निगम यहां नाली और सड़क का काम करेगा। इससे लोगों को बारिश और जलभराव से निजात मिलेगी। वहीं पार्षद हेमलता शर्मा के वार्ड-80 में शालीमार गार्डन- 2 ए ब्लॉक में जलनिकासी के लिए नाला एवं सड़क निर्माण पर 1 करोड़ के कार्य अवस्थापना निधि कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।