शहीद राजीव सिसौदिया को किया याद
शहीद राजीव सिसौदिया को किया यादशहीद राजीव सिसौदिया को किया यादशहीद राजीव सिसौदिया को किया यादशहीद राजीव सिसौदिया को किया यादशहीद राजीव सिसौदिया को किया याद
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : लाजपत नगर डी-ब्लॉक में रविवार को शहीद राजीव ¨सह सिसौदिया की श्रद्धांजलि सभा हुई। शहीद की 16वीं पुण्यतिथि पर विधिवत हवन हुआ और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके ¨सह, महापौर आशा शर्मा, कर्नल टीपी त्यागी, सूबेदार मेजर राजाराम, पीपी ¨सह ने शहीद की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की। उन्होंने शहीद के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में भारत माता के जयकारे भी लगाए गए। शहीद के पिता शीशपाल ¨सह सिसौदिया ने बताया कि सात अक्टूबर 2003 को उनका बेटा ग्रेनेडियर राजीव सिसौदिया बारामूला जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे। उनकी याद में हर साल डी ब्लॉक के पार्क में श्रद्धांजलि सभा होती है। इस दौरान प्रहलाद शर्मा, विनोद सिसौदिया, आईवी राघव और पार्षद अनिल राणा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।