Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी को लेकर बाजार रहा गुलजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले रविवार को लोगों का दिन खरीदारी ...और पढ़ें

    Hero Image
    राखी को लेकर बाजार रहा गुलजार

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले रविवार को लोगों का दिन खरीदारी करने में बीता। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखियां और मिठाई खरीदी जबकि भाइयों ने अपनी प्यारी बहना को देने के लिए उपहारों को खरीदा। प्रमुख बाजारों में अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को ग्राहक ज्यादा दिखाई दिए। इसके अलावा मॉल्स में भी रविवार सुबह से ही ग्राहकों का जमावड़ा रहा। मॉल्स में त्योहार को भुनाने के लिए कई ऑफर भी ग्राहकों को दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के लिए स्पेशल राखी

    बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर विशेष राखियां बाजार में दिखीं। खासकर उनके पसंदीदा कार्टून चरित्र वाली राखियों की बिक्री ज्यादा रही। इस तरह की राखियों में बच्चों को लुभाने के लिए लाइट और साउंड का भी ख्याल रखा गया है। छोटा भीम, डोरेमोन, मोट-पतलू सहित अन्य कार्टून चरित्रों की राखियां बच्चों के लिए खरीदी गईं। इनमें बाल गणेश और हनुमान जी की राखियों का भी जोर रहा।

    चंदन स्पेशल राखियों से सजे बाजार

    लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर चंदन और मोतियों को पिरोकर तैयार की गई राखियों को लोगों ने काफी पसंद किया। सराफा बाजार में भी स्पेशल चांदी और सोने की राखियां ब्रासलेट के रूप में उतारी गई हैं लेकिन जीएसटी लगने के बाद से कारोबारी ग्राहकों का टोटा बाजार में बता रहे हैं।

    मिठाई की दुकानों पर लगा तांता

    त्योहार से एक दिन पहले शाम को मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी। कारोबारियों का कहना है कि आज यानि त्योहार पर और भी भीड़ बढ़ेगी। ग्राहक ताजी मिठाई चाहते हैं। बाजार में मेवा घेवर, मलाई घेवर, प्लेन घेवर उपलब्ध हैं। मांग को देखते हुए घेवर 400 रुपये किलो से 500 रुपये किलो तक बिक रहा है।

    उपहारों के लिए कई विकल्प

    बहनों को उपहार में देने के लिए बाजार में कई विकल्प हैं। इनमें डिजाइनर घड़ियों से लेकर बैग्स, जूलरी, मोबाइल सहित अन्य गिफ्ट की बिक्री ज्यादा रही।