Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में नगर आयुक्त रहे राकेश कुमार सिंह बने जिलाधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 07:39 PM (IST)

    जासं गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के पदोन्नत होने के बाद तबादले को लेकर चल रह

    Hero Image
    गाजियाबाद में नगर आयुक्त रहे राकेश कुमार सिंह बने जिलाधिकारी

    जासं, गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के पदोन्नत होने के बाद तबादले को लेकर चल रही चर्चाओं पर शुक्रवार सुबह विराम लग गया। शासन ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर और राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो माह पहले ही अजय शंकर पांडेय को पदोन्नत किया गया था। गाजियाबाद में तैनाती के लिए जिलाधिकारी मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह का नाम पहले से ही चर्चा में था, वह पूर्व में गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं। उम्मीद है कि शनिवार तक वह जिले में चार्ज संभाल लेंगे। क्रिकेट खेलने का है शौक: मूलरूप से अयोध्या (फैजाबाद) के रहने वाले राकेश कुमार सिंह को क्रिकेट खेलने का और खाली समय में किताबें पढ़ने का शौक है। मुरादाबाद में कार्यरत रहने के दौरान एक बार वह हवाई पट्टी का निरीक्षण कर लौट रहे थे तो रास्ते में बच्चों को क्रिकेट खेलते देख वहां रुककर क्रिकेट भी खेलने लगे और बच्चों से क्रिकेट को लेकर सवाल भी किए। पूर्व में वह गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के सीईओ भी रह चुके हैं।

    मुरादाबाद के बाद गाजियाबाद में डीएम-एसएसपी एक साथ: ऐसा बहुत कम होता है कि एक जिले में डीएम और एसएसपी रहे अधिकारी दूसरे जिले में भी डीएम और एसएसपी की जोड़ी के रूप में कार्य करें। लेकिन संयोग ऐसा बना है कि मुरादाबाद में एक साथ कार्य कर चुके डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अमित पाठक अब गाजियाबाद में एक साथ कार्य करेंगे। शासन ने आठ माह पहले मुरादाबाद से अमित पाठक का तबादला कर उन्हें एसएसपी वाराणसी बनाया था, वाराणसी के बाद उनको हाल ही में गाजियाबाद में डीआइजी/एसएसपी के पद पर तैनाती दी गई है। दोनों अधिकारियों की आपसी तालमेल का जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner