Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि सम्मेलन के कोट्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 09:28 PM (IST)

    कवियों ने बहुत अच्छी कविताएं सुनाई। दैनिक जागरण का बहुत आभार। यह आयोजन बहुत सफल रहा

    Hero Image
    कवि सम्मेलन के कोट्स

    कवियों ने बहुत अच्छी कविताएं सुनाई। दैनिक जागरण का बहुत आभार। यह आयोजन बहुत सफल रहा। अगली बार फिर से जागरण के कवि सम्मेलन में आएंगे।

    अनिल अग्रवाल, सदस्य, राज्यसभा

    ----

    दैनिक जागरण ने कवि सम्मेलन का आयोजन कराकर साहित्य को आगे बढ़ाने की अच्छी पहल है।

    - आशा शर्मा, महापौर

    -------

    कवि सम्मेलन में आकर बहुत खुशी हुई। कवि सम्मेलन में वीर रस की कविताओं ने देशभक्ति की भावना का संचार हुआ है। सभी कवियों की कविताएं शानदार थीं।

    - दिनेश गोयल, सदस्य, विधान परिषद

    ----------------------------

    पहले भी मैं दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में आया हूं। यह कवि सम्मेलन बहुत सफल रहा। जागरण टीम ने कवि सम्मेलन की बहुत अच्छी व्यवस्था की।

    अजीतपाल त्यागी, विधायक, मुरादनगर

    ---- यह हमारे लिए गौरव की बात है कि दैनिक जागरण कविता और कवियों को उर्जा देने का काम कर रहा है। आगे भी हिदी भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाते रहेगा।

    - नंदकिशोर गुर्जर, विधायक, लोनी

    ----

    सभी शायरों और कवियों ने बहुत अच्छी रचनाएं सुनाई हैं। कोरोना काल में कवि सम्मेलन ने लोगों को उर्जावान कर दिया है। कार्यक्रम में आखिर तक कवियों ने समां बांधे रखा।

    - सुनील शर्मा, विधायक, साहिबाबाद

    ---- ----------------

    मैं कवि सम्मेलन में बहुत कम जाता हूं। आज कवि सम्मेलन में आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। लोगों ने कोरोना नियमों का पालन कर कविताएं सुनीं।

    - कृष्णा करूणेश, जीडीए वीसी

    -------------------- दैनिक जागरण का कवि सम्मेलन शानदार रहा। वीर रस की कविताओं को सुनकर बहुत अच्छा लगा।

    - कलानिधि नैथानी, एसएसपी

    --------------------

    डॉ. हरिओम पवार की कविता बहुत अच्छी लगी। मैं भारत का संविधान, कविता से तो बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। ऐसा कवि सम्मेलन होते रहना चाहिए।

    - महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त एक समय था जब लोग कोरोना में घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। दैनिक जागरण में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कवि सम्मेलन कराया है। यह बहुत अच्छी बात है।

    -एनके गुप्ता, सीएमओ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें