Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैना के हत्यारोपित का टिकटॉक पर वीडियो खंगाल रही पुलिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2020 10:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता साहिबाबाद तुलसी निकेतन में बुधवार रात हुई नैना की हत्या के मुख्य आरोपि

    नैना के हत्यारोपित का टिकटॉक पर वीडियो खंगाल रही पुलिस

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : तुलसी निकेतन में बुधवार रात हुई नैना की हत्या के मुख्य आरोपित शेर खान शेरू उर्फ शाहरुख को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच और पुलिस की दो टीमें लगी हैं। पुलिस टिकटॉक पर उसके वीडियो को खंगाल रही है। पुलिस की जांच में आया है कि शेरू टिकटॉक पर काफी सक्रिय रहता था। टिकटॉक पर उसे लाखों फॉलो करते हैं। उसने करीब एक हजार वीडियो डाले हैं। विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो पुलिस उन वीडियो को खंगाल रही है। उसमें से सुराग ढूंढ़ रही है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि किसी वीडियो ऐसे स्थान की जानकारी मिल जाए, जहां वह छिपा हो सकता है। वहीं, पुलिस ने टिकटॉक पर नैना के वीडियो भी खंगाले हैं। रविवार को भी पुलिस ने दिल्ली व गाजियाबाद के आठ-दस स्थानों पर दबिश दी है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। यह है मामला : तुलसी निकेतन में रहने वाली 19 वर्षीय नैना कौर की 22 जून को इंदौर निवासी युवक से शादी होनी तय हुई थी। शादी के चार दिन पहले यानी बुधवार रात को सरे बाजार तुलसी निकेतन में नैना की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। उनके पिता बलदेव सिंह ने सुंदर नगरी दिल्ली निवासी शेर खान शेरू उर्फ शाहरुख पर नैना से जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने और नहीं मानने पर उसकी हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्या में शेरू का सहयोग करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य आरोपित शेरू को गिरफ्तार करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

    - केशव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद।