Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: फार्मस के लिए जरूरी खबर, इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:38 PM (IST)

    गाजियाबाद में सीडीओ अभिनव गोपाल ने किसान दिवस पर बताया कि किसानों को एक माह के भीतर फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें पीएम ...और पढ़ें

    Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है। इसके लिए सरकार ने एक माह का समय निर्धारित किया है। एक माह में फार्मर रजिस्ट्री न कराने वालों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।

    यह निर्देश सीडीओ अभिनव गोपाल में विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में बुधवार को आयोजित किसान दिवस में दिए। किसान दिवस में किसानों ने गांवों में बिजली कटौती की समस्या को प्रमुखता से उठाया।

    उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के अनुरूप गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नहरों के सिल्ट की सफाई का मुद्दा भी उठाया गया।

    सीडीओ ने किसान दिवस में किसानों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडे ने बताया कि 31 अगस्त तक पशुओं के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए सभी किसान पशुओं का टीकाकरण करा लें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में अंश निर्धारण का प्रतिशत कम है, वहां पर कैंप लगाकर अंश निर्धारण का कार्य पूरा किया जाए। बैठक में किसान अरुण दहिया, प्रमोद त्यागी, सतेंद्र तोमर, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य की उपस्थिति रही।