गुलमोहर ग्रीन में समस्याओं के कारण लोग परेशान
जागरण संवाददाता साहिबाबाद मोहन नगर स्थित गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में रहने वाले लोग इन दिनों
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: मोहन नगर स्थित गुलमोहर ग्रीन सोसायटी में रहने वाले लोग इन दिनों कई समस्याओं के कारण परेशान हैं। तेज हवा चलने पर बिल्डिंग का प्लास्टर झड़ने लगा है। बारिश होने पर बेसमेंट में पानी भर जाता है, जो कई दिन तक नहीं सूखता है। आरोप है कि मेंटीनेंस के लिए रुपये दिए जाते हैं, लेकिन सोसायटी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। गुलमोहर ग्रीन के एओए ( अपार्टमेंटस ऑनर्स एसोसिएशन) के पदाधिकारियों का कहना है की सोसायटी के रखरखाव का काम बिल्डर द्वारा कराया जाता है। इसके एवज में सोसायटी के निवासियों से रुपये भी लिए जाते हैं। इसके बावजूद सोसायटी के रखरखाव में लापरवाही की जाती है। आरोप है की सोसायटी के बेसमेंट में जलभराव होने के कारण वाहनों को नुकसान होता है। स्वीमिग पूल और क्लब में भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है। सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता नहीं है। सोसायटी में मानक के अनुसार कार्य नहीं कराए गए हैं। कई लिफ्टों की लाइटें भी खराब हैं, जिस कारण रात के वक्त लिफ्टों में अंधेरा हो जाता है। इस मामले में बिल्डर पक्ष से जानकारी की गई तो मैनेजिग डायरेक्टर विजय जिदल ने बताया कि गाइडलाइन के आधार पर सोसायटी के रखरखाव का कार्य किया जाता है। उसमें लापरवाही किए जाने का आरोप गलत है।
वहीं, इस संबंध में जीडीए के विशेष कार्याधिकारी सीपी त्रिपाठी का कहना है की सोसायटी के रेजीडेंटस द्वारा मुझसे शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सोसायटी के रखरखाव में लापरवाही की जा रही है। बिल्डिंग का प्लास्टर झड़ने के कारण हादसे की आशंका भी बनी हुई है। हमारी मांग है की सोसायटी का रखरखाव ठीक तरह से किया जाए।
- एससी सिघल, अध्यक्ष, गुलमोहर ग्रीन एओए। सोसायटी की कई लिफ्टों की लाइट खराब हैं। क्लब बंद है। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं चलता है। रखरखाव के लिए सोसायटी के निवासी रुपये देते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
- प्रतीक तिवारी, गुलमोहर ग्रीन निवासी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।