Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को डिजिलाकर के इस्तेमाल का पाठ पढ़ाएंगे अधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 09:08 PM (IST)

    विवेक त्यागी गाजियाबाद पासपोर्ट सेवा के डिजिलाकर के जुड़ने के बाद आवेदकों को बायोमी

    Hero Image
    लोगों को डिजिलाकर के इस्तेमाल का पाठ पढ़ाएंगे अधिकारी

    विवेक त्यागी, गाजियाबाद : पासपोर्ट सेवा के डिजिलाकर के जुड़ने के बाद आवेदकों को बायोमीट्रिक के वक्त अपने असली दस्तावेज लेकर जाने की जरूरत नहीं है। लोगों की सहूलियत के लिए विदेश मंत्रालय ने यह फैसला लिया था लेकिन गाजियाबाद व साहिबाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र व 11 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आने वाले आवेदकों में से मात्र 10 फीसद आवेदक ही डिजिलाकर की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। जानकारी के अभाव में लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया कि डिजिलाकर की सुविधा का आवेदक लाभ ले सकें। इसके मद्देनजर गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी 13 जिलों में शिविर लगाकर लोगों को डिजिलाकर के इस्तेमाल का पाठ पढ़ाया जाएगा। डिजिलाकर की सुविधा में यह भी फायदा है कि दस्तावेज खोने या नष्ट होने के बाद भी पासपोर्ट बनवाने में परेशानी नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    - इस तरह डिजिलाकर पर अकाउंट बनाकर सुरक्षित रखे दस्तावेज -

    आवेदक अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर लाकर डिजिलाकर एप डाउनलोड करें या www.स्त्रद्बद्दद्बद्यश्रष्द्मद्गह्म.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जाएं। इसके बाद नाम, जन्म तिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरकर अपना डिजिलाकर अकाउंट बनाएं और अपने जरूरी जैसे पैन कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, दस्तावेज अपने डिजिलाकर अकांउट में सुरक्षित रखें। फिर द्धह्लह्लश्चह्य://www.श्चड्डह्यह्यश्चश्रह्मह्लद्बठ्ठस्त्रद्बड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जा कर लागिन करें। सारी जानकारी भर दें। वहां स्वयं घोषित का विकल्प दिखेगा। वहां डिजिलाकर को एक्सेस देने के विकल्प को चुन लें। यह विकल्प चुनते ही सारे दस्तावेज अपलोड हो जाएंगे। अगर कोई दस्तावेज डिजिलाकर में नहीं है तो इसका संदेश आ जाएगा।