Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी कम संख्या में स्टेशन पहुंचे यात्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 09:36 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद दूसरे दिन मंगलवार को भी लोकल ट्रेन के यात्रियों की संख्या में खा

    Hero Image
    दूसरे दिन भी कम संख्या में स्टेशन पहुंचे यात्री

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

    दूसरे दिन मंगलवार को भी लोकल ट्रेन के यात्रियों की संख्या में खास इजाफा नहीं हो सका। जिले के सभी स्टेशनों से लोकल ट्रेन के लिए 376 टिकट खरीदे गए। माना जा रहा कि किराया बढ़ने के कारण यात्री लोकल ट्रेन में सफर करने से परहेज कर रहे हैं। किराया कम होने के कारण यात्रियों को बस की यात्रा सस्ती लग रही है। गाजियाबाद-शकूरबस्ती पैसेंजर और पलवल-गाजियाबाद पैसेंजर गाजियाबाद स्टेशन से संचालित हो रही हैं। दिल्ली से बरेली और सहारनपुर जाने वाली लोकल ट्रेनों का भी गाजियाबाद में ठहराव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है। सोमवार से लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। सोमवार को गाजियाबाद स्टेशन से 140 टिकट खरीदे थे। मंगलवार को लोकल ट्रेन के लिए गाजियाबाद स्टेशन से 175 टिकट खरीदे गए। यदि बात करें जिले के अन्य स्टेशनों की तो लोनी से 33, साहिबाबाद से 60, मोदीनगर से 60 और मुरादनगर से 48 टिकट खरीदे गए। यात्रियों की कम संख्या होने पर गाजियाबाद स्टेशन पर दो टिकट काउंटर खोले गए। सुबह करीब आठ बजे पुरानी दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची तो कुछ यात्री लेटकर सफर कर रहे थे। 70 फीसद सीट खाली थीं। सुबह नौ बजे गाजियाबाद से शकूरबस्ती के लिए लोकल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या कम रही। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली लोकल ट्रेन में यात्री कम थे। हालांकि यात्रियों की संख्या कम होने से ट्रेन में शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है। लोग ट्रेन में दूर-दूर बैठकर सफर कर रहे हैं।

    ----- इन ट्रेनों का रहा स्टाप

    -बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर

    -पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर

    -पलवल-गाजियाबाद ईएमयू

    -गाजियाबाद-पलवल ईएमयू

    -पुरानी दिल्ली-सहारनपुर मेमू

    -सहारनपुर-पुरानी दिल्ली मेमू

    ------ पहले दिन यात्रियों की संख्या कम रही है, मगर अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। लोकल ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर चल रही हैं।

    -कुलदीप त्यागी, स्टेशन अधीक्षक