ओम नम: शिवाय - मोहन नगर मंदिर
जीटी रोड स्थित मोहन नगर चौराहे पर विशाल मोहन नगर मंदिर है। यहां पर गाजियाबाद ही नही ...और पढ़ें

जीटी रोड स्थित मोहन नगर चौराहे पर विशाल मोहन नगर मंदिर है। यहां पर गाजियाबाद ही नहीं बल्कि एनसीआर के विभिन्न स्थानों से लोग भगवान शिव व मां दुर्गा के विभिन्न रूपों व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। सावन में रोजाना यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। हर कांवड़ लाकर श्रद्धालु यहां पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।
----------
मंदिर का इतिहास :
पद्म भूषण से सम्मानित बिग्रेडियर कपिल मोहन ने वर्ष 1980 में मोहन नगर चौक के पास मोहन नगर मंदिर की नींव रखी थी। आठ साल में विशाल एवं भव्य मंदिर तैयार हुआ। 1988 में मंदिर में भगवान शिव की भव्य मूर्ति, शिवलिंग, दुर्गा, काली व मां सरस्वती की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। बाद में अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई। मंदिर चारों ओर विशाल पार्क बनाया गया है। पार्क में बैठकर श्रद्धालु विश्राम करते हैं।
-----------
मंदिर की विशेषता :
मंदिर के एक पार्क में नवग्रह स्थापित हैं। मंदिर के ऊपरी भाग पर बनी गणेश की मूर्ति इसे अन्य मंदिरों से अलग करती है। वहीं, भगवान शिव की विशाल मूर्ति है, जिसमें भगवान शिव की जटा से मां गंगा को समाहित होते दिखाया गया है। हर साल हजारों शिव भक्त कांवड़ लाकर यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। कोरोना काल के बाद इस बार शिव भक्तों में कांवड़ लाकर जलाभिषेक करने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार यहां श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ होगी।
-------
कोट :-- सावन में रोजाना सुबह भगवान शिव की पूजा व जलाभिषेक होता है। हर सोमवार को रुद्राभिषेक किया जाता है। मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। कोरोना संकट कम हुआ है ऐसे में इस बार मंदिर में शिव भक्तों की अच्छी भीड़ होगी। - गुणानंद पांडेय, पुजारी, मोहन नगर मंदिर मोहन नगर मंदिर भव्य और दिव्य मंदिर है। यहां जाकर एक सुकून मिलता है। मंदिर के अंदर और चारों तरफ बने पार्क में बैठकर मन को शांति मिलती है। मैं और मेरा परिवार सावन में नियमित पूजा करने के लिए जाता है। - सुरजीत कुमार, भक्त, अर्थला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।