Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएमएच कालेज में अब बिना यूनिफार्म विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद नए सत्र से एमएमएच महाविद्यालय में अब प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना य

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 11:04 PM (IST)
    Hero Image
    एमएमएच कालेज में अब बिना यूनिफार्म विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नए सत्र से एमएमएच महाविद्यालय में अब प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना यूनिफार्म के प्रवेश नहीं मिलेगा। महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1945 से अब तक महाविद्यालय में कोई यूनिफार्म कोड नहीं था। लेकिन अब अनुशासन को ध्यान में रखते हुए एमएमएच कालेज प्रशासन समिति ने नए सत्र से यूनिफार्म कोड लागू करने का फैसला लिया है। नया सत्र शुरू होते ही एलएलबी समेत स्नातक पर परास्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को यूनिफार्म में आना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज के चीफ प्राक्टर डा. योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आसमानी नीले रंग की शर्ट और स्टील ग्रे रंग की पैंट और छात्राओं के लिए आसमानी नीला कुर्ता, सफेद सलवार और सफेद दुपट्टा यूनीफार्म होगी। नए सत्र से कालेज में यूनिफार्म के बिना प्रवेश निषिद्ध होगा।

    -------

    ला के विद्यार्थियों का बदलेगा यूनिफार्म कोड

    कालेज के प्राचार्य प्रो. डा. पीयूष चौहान ने बताया कि एमएमएच कालेज के केवल विधि विभाग में पहले से यूनिफार्म कोड निर्धारित था। छात्रों के लिए सफेद पैंट-शर्ट व छात्राओं के लिए सफेद कुर्ता, सलवार व दुपट्टा यूनिफार्म थी। जिसमें अब बदलाव करते हुए छात्रों के लिए सफेद शर्ट व काली पैंट और छात्राओं के लिए सफेद कुर्ता-सलवार व काला दुपट्टा निर्धारित किया गया है। छात्राएं पैंट शर्ट में आना चाहें तो छात्र-छात्राओं का यूनिफार्म कोड समान है।

    ------

    तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को केवल एक साल के लिए ड्रेस बनवानी पड़ेगी। जिसे देखते हुए अभी केवल प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म कोड होगा। अगले सत्रों में कालेज में सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म कोड होगा।

    - प्रो. डा. पीयूष चौहान, प्राचार्य, एमएमएच कालेज