कविनगर थाना प्रभारी को नोटिस
जासं गाजियाबाद धारा बदलने के मामले में कोर्ट ने कविनगर थाना प्रभारी को तलब किया था लेकिन ...और पढ़ें

जासं, गाजियाबाद : धारा बदलने के मामले में कोर्ट ने कविनगर थाना प्रभारी को तलब किया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने बृहस्पतिवार को कविनगर एसएचओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
पीड़िता ने बीस मार्च को दहेज मांगने और भाई के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला करके गंभीर रूप से घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि विवेचना के दौरान एसआई और थाना प्रभारी कविनगर ने आरोपित से रिश्वत लेकर जानलेवा हमला करने की धारा हटा दी। केवल गैरइरादतन हत्या के प्रयास की धारा लगा दी। मामले में पीड़िता की ओर से अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें थाना कविनगर एसएचओ को केस डायरी के साथ कोर्ट ने तलब किया गया था, लेकिन थाना प्रभारी हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने कविनगर एसएचओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।