Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा ने संभाली इंदिरापुरम थाने की कमान, सुनीं समस्याएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2020 06:27 PM (IST)

    जागरण संवाददाता साहिबाबाद इंदिरापुरम थाने की कमान शुक्रवार को विजय नगर स्थित राजकीय

    नेहा ने संभाली इंदिरापुरम थाने की कमान, सुनीं समस्याएं

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

    इंदिरापुरम थाने की कमान शुक्रवार को विजय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआइसी) की छात्रा नेहा के हाथ में रही। नेहा को इंदिरापुरम थाने का एसएचओ बनाया गया। वहीं, इंदिरापुरम में अनंत उन्नति फाउंडेशन एनजीओ में पढ़ने वाली मोनिका को इंदिरापुरम थाने का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया। दोनों छात्राओं ने थाने पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था सुधारने, महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने और फरियादियों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय नगर की चंद्र सिंह कालोनी निवासी नेहा सक्सेना जीजीआइसी में 10वीं कक्षा की छात्रा हैं। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर नेहा को एक दिन के लिए इंदिरापुरम थाने का प्रभारी बनाया गया। वहीं, इंदिरापुरम के नीति खंड एक निवासी मोनिका को अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया। इस दौरान थाने पहुंचे धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित की नेहा ने समस्या सुनी और कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही थाने में लूट के प्रयास की दर्ज एफआइआर देखी और उसमें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इंदिरापुरम थाने के सामने वाहनों की चेकिग की और चालान भी काटा। थाना का निरीक्षण भी किया। दोनों छात्राएं आइपीएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं।

    व्यवस्थाएं सुधारने का दिया निर्देश : नेहा और मोनिका ने पुलिसकर्मियों के साथ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में गश्त भी की। इस दौरान छात्राओं ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने, कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। साथ ही साइबर क्राइम को रोकने के लिए भी लोगों में जागरूकता अभियान चलाने को कहा, ताकि लोग साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकें।

    वर्जन

    थाने पहुंचने वाले पीड़ित की शिकायत अच्छे से सुनकर उनका समाधान करने पर पुलिस की छवि बेहतर होगी। इस पर काम करने का निर्देश दिया। इससे पुलिस का लोगों के अंदर भय नहीं, विश्वास पैदा होगा।

    -नेहा सक्सेना