Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi-Meerut Expressway पर सफर करने वाले ध्यान दें, एक गलती पर कटेगा 20000 का चालान

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:49 AM (IST)

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार के कारण हादसों को रोकने के लिए दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है। 20,000 रुपये का चालान होने के बावजूद, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से दोपहिया वाहन चालक अभी भी इस पर चलते हैं, जिससे कई गंभीर दुर्घटनाएं और मौतें हुई हैं।   

    Hero Image

    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा में गुजरता वाहन।

    विनीत कुमार, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों को 100 किमी की रफ्तार से दौड़ने की अनुमति है, लेकिन दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण ही हादसे रोकने के लिए दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस दोपहिया को डीएमई पर चलता पाए जाने पर 20 हजार रुपये का चालान भी कर सकती है, लेकिन ट्रैफिककर्मियों की लापरवाही और दोपहिया चालकों द्वारा जान जोखिम में डालने के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है। पूर्व में कई बार दोपहिया चालकों की डीएमई पर हुए हादसों में जान भी गई है। विपरीत दिशा में भी वाहन चलते हुए दिखाई देते हैं।

    बाइक पर तीन सवारी के बावजूद नहीं रोका गया

    एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर एक बाइक पर तीन सवारी बैठी हुई दिखाई दीं। जबकि एक्सप्रेसवे पर डासना के पास यातायातकर्मियों की ड्यूटी साढ़े सात बजे से शुरू हो जाती है। इसके बावजूद तीन सवारी दोपहिया पर धड्ल्ले से जाती हुई दिखाई दीं।

    मेरठ में भी ट्रैफिकर्मियों की तैनाती, फिर भी बाइक लेकर घुस गया युवक

    डीएमई पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर मेरठ में काशी टोल प्लाजा पर यातायातकर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बाइक सवार डीएमई पर प्रवेश कर गया और ईपीई लूप तक आ गया। दोपहिया चालक ऐसे ही प्रवेश करने पर पूर्व में कई बार हादसों का शिकार हो चुके हैं।

     

    विपरीत दिशा में आता दिखा वाहन

    मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डीएमई पर ईपीई कट के पास एक चार पहिया वाहन विपरीत दिशा में आता हुआ दिखा। ऐसे वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालने के साथ ही अन्य वाहन चालकों की जान भी जोखिम में डालते हैं। वाहन चालक ने डासना से विपरीत दिशा में प्रवेश किया होगा या ईपीई से प्रवेश किया होगा।

    डीएमई पर दोपहिया चालक हुए हादसों का शिकार

    • 14 जून 2025 को भोजपुर के पास स्कूटी सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत
    • 30 मार्च 2025 को विजयनगर थानाक्षेत्र में बाइक सवार युवक की डीएमई पर हादसे में मौत
    • 30 सितंबर 2024 को हवा हवाई रेस्तरां के पास बाइक सवार तीन युवकों की मौत
    • 22 जुलाई 2024 को स्कूटी सवार मां-बेटे को कार ने टक्कर मारी, दोनों की मौत

    20 हजार रुपये का है चालान

    डीएमई पर दोपहिया पाए जाने पर 500 से ज्यादा चालान पुलिस ने एक साल में दाेपहिया चालकों के किए हैं। 08 दोपहिया चालकों की मौत डीएमई पर एक साल में सड़क हादसे में हुई है।

    भारी धनराशि का चालान होने के बावजूद दोपहिया चालक कई बार दिल्ली से ही डीएमई पर प्रवेश कर जाते हैं। शीघ्र अभियान चलाकर डीएमई पर दोपहिया पाए जाने पर सीज करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

    -

    - जियाउद्दीन अहमद, एसीपी ट्रैफिक