गाजियाबाद में चोरी का आरोप लगाकर युवक से मारपीट कर किया मुंडन, 5 आरोपित गिरफ्तार
साहिबाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों ने एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करते हुए उसका सिर मुंड़वा दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को सौ रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक युवक का सिर मुंड दिया और मारपीट की। इंटरनेट मीडिया पर मामले की वीडियो व्यापाक रूप से प्रसारित हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वह गरिमा गार्डन का निकला। पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
ट्विटर पर सोमवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। कुछ युवक वीडियो में एक युवक पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट का कर मुंडन करते दिख रहे हैं। वीडियो अपलोड करते हुए आरोप लगाया गया कि एक धर्म विशेष के व्यक्तियों ने सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से शाहरुख के साथ चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट कर मुंडन किया है।
सौ रुपये चोरी करने का आरोप
वीडियो की टीला मोड़ पुलिस ने जांच की तो वह अशोक वाटिका, गरिमा गार्डन थाना टीला मोड क्षेत्र का निकल। जहां जयकिशन शर्मा उर्फ पंडित की दूध की डेरी है। जयकिशन ने सौ रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर वीडियो में दिख रहे युवक शाहरुख को पकड़ लिया था और मारपीट कर मुंडन किया था।मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने आरोपितों की पहचान की।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि पसौंडा गली नंबर तीन के सलमान, शाहरुख, अनिल कुमार, मुरादनगर का जयकिशन उर्फ पंडित (डेरी वाला), गरिमा गार्डन के वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है।सभी के खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है। किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले की पुष्टि नहीं हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।