Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बहरामपुर में दबंगों ने प्रापर्टी डीलर को गोली मारी, आरोपित फरार

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 03:26 PM (IST)

    Ghaziabad News एसएचओ योगेंद्र मलिक ने बताया कि प्रिंस यादव को तमंचे से पेट में गोली मारी गई है। स्वजन ने उसके ही चचेरे भाई लालू यादव पर आरोप लगाया है। गंभीर हालत में प्रिंस को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद आरोपित फरार है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: बहरामपुर में कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने युवक को गोली मार दी।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दबंगों से बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने पर प्रापर्टी डीलर को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई। घटना विजयनगर के बहरामपुर में शुक्रवार आधी रात के बाद की है। आरोप है कि गोली मारने के बाद दबंग युवक को अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। फिलहाल युवक नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली मारकर बोले, इसकी लाश भी नहीं मिलेगी

    सर्फाबाद के रहने वाले अनिल ने बताया कि शुक्रवार देर रात को वह बहरामपुर में मामा प्रीतम के घर उनके बेटे प्रिंस यादव के साथ बातचीत कर रहे थे। करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज आई। तभी पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग आए और बचाने की गुहार लगाई। इसी बीच बहरामपुर का लालू यादव, उसका भाई मनोज, बब्बू व उमेश और खोड़ा का अबरार भी आ गया। पांचों पार्किंग विवाद के कारण उसके पीछे पड़े थे। प्रिंस ने उसे छोड़ने को कहा तो आरोपित प्रिंस को भी पीटने लगे। अनिल ने बचाने की कोशिश की उमेश ने उन पर तमंचा तान दिया। आरोप है कि लालू ने प्रिंस को गोली मार दी और सभी उसे कार में डाला और आज इसकी लाश भी नहीं मिलेगी कहकर फरार हो गए।

    प्रापर्टी विवाद भी आया सामने

    पीछा करने पर उन्हें एनएच-9 स्थित मणीपाल अस्पताल के पास आरोपितों की कार दिखी। यहां प्रिंस एंबुलेंस में मिला। अनिल ने बताया कि प्रिंस के पेट के ऊपरी हिस्से में बायीं ओर सटाकर गोली मारी गई है, जिस कारण उसकी हालत गंभीर है। प्रिंस के पिता प्रीतम दृष्टिबाधित हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। वह अपने माता-पिता व छोटे भाई का इकलौता सहारा है। अनिल के मुताबिक अबरार के रिश्तेदारों और प्रिंस ने करीब 10 माह पूर्व एक प्रापर्टी अलग-अलग व्यक्ति से खरीदी थी। कब्जे को लेकर विवाद होने पर पुलिस के पास मामला पहुंचा, लेकिन प्रिंस को कुछ रुपये देकर समझौता हो गया था। आरोप है कि प्रापर्टी को लेकर हुई रंजिश का बदला आरोपितों ने अब लिया है।

    दबंग हैं आरोपित

    पुलिस का कहना है कि हमलावर प्रिंस के चचेरे भाई हैं, जबकि अनिल ने इससे इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपित भी प्रापर्टी का काम करते हैं और इनके फायरिंग करते हुए कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हैं। अनिल ने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर लेने से इन्कार कर दिया। एसएचओ योगेंद्र मलिक का कहना है कि विवाद न हो, इसलिए स्वजन से तहरीर मांगी है। आरोपितों को तलाश रहे हैं, केस दर्ज कर जल्द पर्दाफाश करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: खोड़ा में सड़क पर नमाज पढ़ने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस