यति नरसिंहानंद और समर्थकों को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, जंतर-मंतर पर धरना देने का किया था एलान
गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) और उनके समर्थकों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। वह जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने मौलाना अरशद मदनी के वक्फ बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर सोमवार को धरने की घोषणा की थी। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुबह से ही पुलिस ने कई स्थानों पर पहुंचकर यति समर्थकों को बाहर नहीं जाने दिया।
पुलिस ने क्यों की ये कार्रवाई?
यति नरसिंहानंद ने मौलाना अरशद मदनी के वक्फ बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर सोमवार को धरने की घोषणा की थी इसके विरोध में यति ने उनका विरोध करने की घोषणा की थी।
.jpg)
डासना देवी मंदिर की प्रवक्ता उदिता त्यागी पुलिसकर्मियों से बातचीत करती हुईं।
डासना देवी मंदिर की प्रवक्ता उदिता त्यागी ने बताया कि यति नरसिंहानंद को सोमवार सुबह मंदिर में ही पुलिस बल ने बाहर जाने से रोक दिया। उनके आवास पर भी कविनगर थानाप्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।

वक्फ की संपत्ति को लेकर जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के बैनर तले केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते मुस्लिम।
'पुलिस ने अरशद मदनी को क्यों जाने दिया?'
उनके अतिरिक्त कई अन्य समर्थकों को घर में ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। यति समर्थकों का कहना है कि यदि पुलिस मौलाना अरशद मदनी को रोक लेती तो हम भी रुक जाते, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने दिया जबकि यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को रोका जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
- Delhi में वक्फ बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन, 'लाउडस्पीकर से गली-गली में फैलाया जा रहा भ्रम'
- मंदिर जाने से रोकने पर विधायक ने सड़क पर की पंचायत, यति नरसिंहानंद के समर्थन में जुटे लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा
मुस्लिम लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य वक्फ (संशोधन) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए और इसे मुसलमानों पर "सीधा हमला" बताया। बोर्ड ने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों पर "कब्जा" करने का रास्ता साफ करेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था, "मुस्लिम समुदाय इस वक्फ संशोधन विधेयक को समुदाय पर सीधा हमला मानता है।"
भाजपा ने कहा- 'दंगे भड़काने वाला'
भाजपा सांसद और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नियोजित विरोध की आलोचना करते हुए दावा किया कि इससे विभाजन पैदा हो सकता है और संसद के कानून बनाने के अधिकार को चुनौती मिल सकती है।
वहीं, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने संस्था पर देश में दंगे भड़काने के लिए वक्फ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि वे लगातार वक्फ के नाम पर मुस्लिम नागरिकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को भी नरेला पुलिस ने रोका
उधर, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आज दिल्ली में गाय के मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्हें नरेला पुलिस ने रोक दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।