Ghaziabad News: शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं का हंगामा, पुलिस से भिड़ंत
इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 में शराब की दुकान खुलने का विरोध जारी है। महिलाओं ने दुकान के सामने धरना दिया लेकिन पुलिस ने टेंट लगाने से रोका जिससे बहस हुई। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस दुकान मालिक का समर्थन कर रही है। उनका कहना है कि इलाके में नशे की गतिविधियों के कारण असामाजिक तत्व मारपीट और छेड़छाड़ करते हैं जिससे बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करेंगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 में शराब की दुकान खोलने का विरोध शनिवार को भी जारी रहा। इलाके की महिलाएं दुकान पर धरना देने पहुंचीं। यहां बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें टेंट लगाने से रोक दिया। इस पर महिलाओं और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। महिलाओं की मांग है कि दुकान बंद कराई जाए।
जनता फ्लैट, एचआईजी की महिलाओं ने सुबह से ही धरना शुरू कर दिया था। दोपहर में धूप निकलने पर वहां बैठना मुश्किल हो गया। इस पर महिलाओं ने टेंट की व्यवस्था की। जब वे टेंट लगाने लगीं तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और टेंट लगाने से मना कर दिया।
इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर आरोप भी लगाए। महिलाओं ने कहा कि हमें उनसे कोई उम्मीद नहीं है। शराब की दुकान मालिक से काफी उम्मीदें हैं। इसलिए वे भी नहीं चाहतीं कि दुकान बंद हो। महिलाओं ने कहा कि इलाके में पहले से ही नशे की गतिविधियां चल रही हैं।
असामाजिक तत्व नशे में मारपीट और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं करते हैं। आबादी के बीच में दुकान खोलना नियमों के खिलाफ है। इससे बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी। शराब पीने वाले लोग आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ करेंगे। शुक्रवार को भी सुपरटेक आइकॉन सोसायटी के लोगों ने शराब की दुकान पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।