Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलेट से घर लौट रही महिला दारोगा की मौत, कुत्ते से टकराकर गिरी; फिर कार ने मारी टक्कर

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:38 AM (IST)

    गाजियाबाद में कवि नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रिचा सचान की बुलेट कार्ट चौक के पास एक आवारा कुत्ते से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के लिए उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 2023 बैच की 25 वर्षीय रिचा सचान कानपुर की रहने वाली थीं।

    Hero Image
    सब इंस्पेक्टर रिचा सचान की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कवि नगर थाने में तैनात महिला दारोगा रिचा सचान की कार्टे चौक पर कुत्ते को बचाने में उनकी हंटर बाइक वैगनऑर कार से टकरा गई। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में उन्हें पुलिस अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी। पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, स्वजन ने कार चालक पर लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मारने का आरोप लगाया है। स्वजन ने कवि नगर थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, सूत्रों के मुताबिक दारोगा ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। पुलिस के मुताबिक 2023 बैच की रिचा सचान मूलरूप से कानपुर नगर के असधना गांव की रहने वाली थीं।

    इस बाइक से हुआ हादसा। फोटो- जागरण

    वह गाजियाबाद के महिंद्रा एन्क्लेव में किराये के मकान में रहती थीं। कवि नगर थाने में यह उनकी पहली तैनाती थीं। वह रविवार देर रात को हंटर बाइक पर ड्यूटी से घर लौट रहीं थीं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्टे चौक पर अचानक उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। उन्होंने कुत्ते को बचाने की कोशिश की। जिससे उनकी बाइक वैगनऑर कार से टकरा गई। रिचा के सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने दुर्घटना की सूचना रविवार रात करीब एक बजे रिचा के स्वजन को दी। दारोगा की बाइक को शास्त्री नगर पुलिस चौकी लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर दो बजे शव को पुलिस लाइन लाया गया। यहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। दोपहर तीन बजे स्वजन शव कानपुर लेकर रवाना हो गए।