Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो में बैठकर बागपत से गाजियाबाद स्टेशन पहुंची महिला, ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:31 PM (IST)

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन यात्रियों ने उसे बचा लिया। महिला बागपत से गाजियाबाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    जान देने के लिए आटो में बैठकर बागपत से गाजियाबाद पहुंची महिला।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन व चार के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग महिला ने जान देने की कोशिश की। वहां खड़े यात्रियों ने उसे बचा लिया। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान महिला ने कहा कि वह मरना चाहती है। महिला ऑटो में बैठकर बागपत से गाजियाबाद स्टेशन पर आत्महत्या करने आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की पहचान बागपत के सिकेड़ा की 65 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई है। वह लंबे समय से मानसिक बीमार चल रही है। उनका इलाज चल रहा है। बुजुर्ग ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान देने कोशिश की। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गईं। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने उन्हें खींच लिया। महिला ने यात्रियों से अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश की। उनका सिर लहूलुहान हो गया। हाथ की अंगुली कट गई।

    जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए

    बुजुर्ग ने यात्रियों से कहा कि उसे जीना नहीं है। उसे छोड़ दीजिये। वह मरना चाहती हैं। जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। महिला का नाम व उनका पता पूछा गया लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें एमएमजी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में देर शाम को आरपीएफ के काफी समझाने पर महिला ने अपने बारे में बताया।

    महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी एक बेटी है। उसकी शादी हो गई है। बीमारी के चलते वह अपने शहर से दूर जाकर आत्महत्या करना चाहती थी। जिससे किसी को उनकी आत्महत्या के बारे में पता न चले। वह आटो में बैठकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने बताया कि महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।