बहन के साथ बड़ा धोखा, भाई ने फर्जीवाड़ा कर हड़प लिया फ्लैट; सबूत लेकर पुलिस के पास पहुंची महिला
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक महिला ने अपने भाई पर प्रतीक ग्रांड सिटी में फ्लैट को धोखे से अपने नाम कराने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उन्होंने भाई के साथ मिलकर फ्लैट खरीदा था लेकिन भाई ने फर्ज़ीवाड़ा करके रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने भाई पर फ्लैट फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एक महिला ने सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में एक फ्लैट का सौदा संयुक्त रूप से अपने भाई के साथ मिलकर विक्रेता के साथ किया था। महिला का आरोप है कि भाई ने फर्जीवाड़ा किया और फ्लैट की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विजयनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। दिल्ली के तिलक नगर निवासी कविता गैरा ने पुलस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपने भाई रोहित गैरा के साथ मिलकर प्रतीक ग्रैंड सिटी के कार्नेसिया टावर में फ्लैट का सौदा किया था।
.jpg)
कविता ने पुलिस दिए ये सबूत
कविता का दावा है कि फ्लैट की खरीद में उन्होंने स्वयं ट्रांसफर चार्ज, रजिस्ट्री फीस और मूल मालिकों को भुगतान किया था। इसके सबूत के तौर पर उन्होंने बिक्री समझौता, भुगतान रसीदें और ईमेल संवाद भी पुलिस को सौंपे हैं।
कविता ने आरोप लगाया है कि उनके भाई रोहित ने प्रतीक ग्रुप के कर्मचारियों के साथ मिलकर दस्तावेजों में हेरफेर कर फ्लैट को अकेले अपने नाम पर रजिस्टर्ड करवा लिया, जबकि यह संपत्ति संयुक्त स्वामित्व में खरीदी गई थी। महिला ने अपने भाई रोहित के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है। शीघ्र आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्लॉट हड़पने के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
उधर, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आवासीय प्लॉट हड़पने की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। यमुना सिटी के डूंगरपुर रीलका गांव निवासी युवती ने गांव के एक व्यक्ति व महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता सोनम ने बताया कि साल 2023 में यमुना प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट योजना शुरू की थी।
इस योजना में उनके पिता धर्मवीर ने आवेदन किया था। इस योजना में उनके पिता के नाम पर सेक्टर-20 में 500 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित हुआ था। आरोप है कि गांव के ही इंद्रजीत ने उनके पिता के सामने प्रस्ताव रखा कि भूखंड की प्राधिकरण में जो धनराशि जमा होगी, उसकी व्यवस्था वह कर देगा। बाद में बाजार दर पर प्लॉट को बेचकर जो लाभ होगा उसे आधा आधा बांट लेंगे। बताया गया कि इंद्रजीत का उनके पिता के साथ पूर्व में ही पैसों का लेनदेन रहा था। उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है।
आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद इंद्रजीत के मन में भूखंड हड़पने का लालच आ गया। उसने उनकी मां व स्वयं के नाम का एक इकरारनामा बनाकर हस्ताक्षर करा लिए और डेल्टा एक सेक्टर की मुनेश देवी के नाम पर एग्रीमेंट टू सेल करा दिया। विरोध करने पर आरोपित ने युवती व उसकी मां को धमकी दी और उनके पिता के नाम पर आवंटित भूखंड को बेच दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।