इंस्टाग्राम चलाने से मना किया तो पति की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी ने चाकू लेकर दौड़ाया; थाने में मामला दर्ज
लोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने से रोकने पर उसने उस पर चाकू से हमला किया। अनीस नामक पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी दिन भर रील्स बनाती रहती है जिससे घरेलू काम प्रभावित होता है। विरोध करने पर पत्नी ने जान से मारने की कोशिश की।

जागरण संवाददाता, लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में पति द्वारा इंस्टाग्राम चलाने से मना करने पर गुस्साई पत्नी उसे जान से मारने के लिए दौड़ी। इस दौरान उसने चाकू मारने का भी प्रयास किया। हालांकि चाकू नहीं लगा।
जान बचाकर पीड़ित लोनी थाने पहुंचा और आपबीती सुनाकर आरोपी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अशोक विहार कॉलोनी के अनीस ने बताया कि उसकी पत्नी इशरत और दो बेटियां नविया, अयाना और एक बेटा आतिफ है। वह परिवार का पालन-पोषण करने के लिए लोनी में मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह सुबह घर से निकल जाता है और शाम को लौटता है।
घर पहुंचने पर बच्चे कहते हैं कि मम्मी काम छोड़कर सारा दिन इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहती हैं। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले उसने इंस्टाग्राम पर रील बनाने का विरोध किया था। जिससे गुस्साई पत्नी उसे जान से मारने की नीयत से चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ी।
उसने चाकू से कई बार हमला भी किया। गनीमत रही कि चाकू उसे नहीं लगा। किसी तरह जान बचाकर वह लोनी थाने पहुँचा और पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई। पीड़ा बताते हुए पीड़ित थाने में ही फूट-फूट कर रोने लगा। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।