Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Documents for Passport: पासपोर्ट बनवाना है या खो गया है तो ये काम जरूर करें; फर्जीवाड़ा से भी बचने के जानें टिप्स

    अगर आपका पासपोर्ट (Passport) खो गया है और आपने दोबारा से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया है तो पासपोर्ट कार्यालय (Passport Office) में अप्वाइंटमेंट के वक्त स्थायी व वर्तमान पते और शिक्षा संबंधित सभी असली दस्तावेज जरूर लेकर जाएं अन्यथा की स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    By GeetarjunEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    पासपोर्ट बनवाना है या खो गया है तो ये काम जरूर करें; फर्जीवाड़ा से भी बचने के जानें टिप्स।

    गाजियाबाद [विवेक त्यागी]। अगर आपका पासपोर्ट (Passport) खो गया है और आपने दोबारा से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया है तो पासपोर्ट कार्यालय (Passport Office) में अप्वाइंटमेंट के वक्त स्थायी व वर्तमान पते और शिक्षा संबंधित सभी असली दस्तावेज जरूर लेकर जाएं, अन्यथा की स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ अधीक्षक पासपोर्ट दीपक चंद्रा ने बताया कि खोए हुए पासपोर्ट के मामलों में विदेश मंत्रालय की तरफ से असली दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश हैं। पासपोर्ट खोने का झांसा देकर कोई भी शख्स फर्जीवाड़ा कर पासपोर्ट बनवाकर उसका दुरुपयोग न कर सके।

    ये भी पढ़ें- Shrikant Tyagi Case: भाजपा नेताओं के साथ वायरल तस्वीरों पर बोले सांसद महेश शर्मा- फोटो पार्टी में होने का सबूत नहीं

    इसीलिए यह व्यवस्था लागू है। जो आवेदक असली दस्तावेज लेकर नहीं आते हैं। उनकी फाइल होल्ड कर दी जाती है, जिससे उन्हें पासपोर्ट बनवाने में समय लगता है और परेशान होना पड़ता है।

    इसलिए जरूरी है असली दस्तावेज लेकर जाना

    दरअसल, पूर्व में देश भर में कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं कि लोगों ने भारत में पासपोर्ट बनवाकर विदेश में बैठे जालसाजों को बेच दिए, जिसका उनके द्वारा गलत इस्तेमाल किया गया। भारत में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुस्लिम भी लोगों को लालच देकर इसी तरह उनका पासपोर्ट खरीद लेते हैं और छेड़छाड़ कर फोटो, नाम, पता सब अपना दर्ज कर लेते हैं।

    प्रतिमाह 400 से ज्यादा आवेदन आते हैं ऐसे

    पासपोर्ट खोने पर दोबारा से बनवाने वाले आवेदन प्रतिमाह 400 से ज्यादा पासपोर्ट कार्यालय में आते हैं। इनमें से 90 प्रतिशत आवेदक एफआइआर की असली प्रतिलिपि व पते और शिक्षा संबंधित असली दस्तावेज लेकर नहीं आते हैं। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    यह 13 जिले आते हैं गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत

    गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली 13 जिले आते हैं।

    गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया कि पासपोर्ट बेहद महत्वूपर्ण दस्तावेज है। कोई भी गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाकर इसकी दुरुपयोग न कर सके। इसीलिए विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार पासपोर्ट खोने की स्थिति में दोबारा बनवाने के दौरान असली दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है।