क्या है Ghibli और इसका इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित? जनता से लेकर नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा ट्रेंड
सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के दौर में आज कल हर कोई घिबली इमेज बनाकर शेयर कर रहा है। आम जनता से लेकर नेता और सेलेब्रिटी तक घिबली इमेज का ट्रेंड खूब चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये Ghibli Trend क्या है और इसका इस्तेमाल कर तस्वीर बनाने से आपका पर्सनल डाटा कितना सुरक्षित है?

राहुल कुमार, साहिबाबाद। इन दिनों अगर आप किसी से पूछेंगे कि देश में क्या नया चल रहा है तो उसकी जुबां पर सबसे पहले केवल घिबली इमेज का नाम आएगा। जो आजकल खूब ट्रेंड कर रहा है। हर कोई घिबली इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की होड़ में है।
इसमें गाजियाबाद एमएलसी से लेकर विधायक, सांसद, कैबिनेट मंत्री तक कोई भी पीछे नहीं है। हर कोई घिबली इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। साथ ही पीएम, सीएम समेत तमाम पार्टी के बड़े नेताओं को टैग भी कर रहे हैं।
क्या है घिबली?
घिबली एक एआई टूल है। चेट जीपीटी के जरिए लोग अपने सिंपल फोटोज को घिबली स्टाइल (एनिमेशन) में बदल रहे हैं। यह आजकल ट्रेंड में बना हुआ है। घिबली एक जापानी एनिमेशन स्टूडियो है, जिसके नाम पर यह ट्रेंड चल रहा है।
साइबर एक्सपर्ट का क्या कहना है?
साइबर एक्सपर्ट कामाक्षी शर्मा का कहना है कि एआई के पास हमारी ज्यादातर जानकारी होती है, लेकिन बची हुई कमी घिबली नाम के एआई टूल ने पूरी कर दी। लोग इस पर अपनी पर्सनल फोटो शेयर कर एनिमेशन फोटो बना रहे हैं।
इससे हमारी फोटो का आने वाले समय में गलत उपयोग हो सकता है। क्योंकि हमारा डाटा सर्वर में सेव हो जाता है। जो डार्क वेब पर बेचा जाता है। सरकार को इसकी जांच करा कर लोगों को सुझाव जारी करने चाहिएं।
कैबिनेट मंत्री ने पीएम की श्रीराम मंदिर वाली इमेज का भी बनाया घिबली
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा इसमें पीछे नहीं रहे। उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के साथ वाली घिबली इमेज पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम के साथ कुछ शानदार पल।
इस तस्वीर को उन्होंने पीएम को भी टैग किया। गृह मंत्री अमित शाह की संसद में बोलते हुए पुरानी फोटो की घिबली इमेज शेयर करते हुए लिखा कि पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे...। पीएम मोदी की राम मंदिर वाली इमेज शेयर करते हुए जय श्री राम लिखा।
मुराद नगर विधायक अजीत पाल त्यागी द्वारा एक्स पर डाली गई घिबली स्टाइल इमेज।
हकीकत से घिबली तक: नरेंद्र कश्यप
प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भी एक्स पर एक घिबली इमेज पोस्ट की। इस पोस्ट में लिखा कि हकीकत से घिबली तक। एआई तकनीक की शक्ति संभावनाओं को दे रही नए रंग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपना घिबली ट्रेंड चित्र साझा कर रहा हूं।
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा बनाई गई घिबली इमेज।
एमएलसी बोले नई पीढ़ी के साथ कुछ नया आजमाया
एमएलसी दिनेश कुमार गोयल पीएम मोदी के साथ घिबली इमेज एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखते हैं कि एआई के जमाने में चल रहे ट्रेंड के अनुसार नई पीढ़ी के साथ कदम मिलाते हुए हमने भी कुछ नया आजमाया। बहुत बढ़िया है, बस किसी तकनीकी के गलत इस्तेमाल से बचें।
बहुत बढ़िया है : अजीत पाल त्यागी
मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ घिबली इमेज बनाई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नई पीढ़ी के साथ कदम मिलाया। कुछ नया आजमाया है। ये बहुत बढ़िया है।
पसंददीदा छायाचित्र को कर रहा हूं साझा : अनिल अग्रवाल
पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने भी लिखा की आज घिबली ट्रेंड का हिस्सा बनकर अपनी पसंददीदा छायाचित्र को सभी के साथ साझा कर रहा हूं। इस तस्वीर में वह पीएम मोदी के साथ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।