Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की तरह लगेंगे साप्ताहिक बाजार, गाजियाबाद के व्यापारियों को बड़ी राहत; पुलिस नहीं ले सकेगी सीधा एक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 09 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने साप्ताहिक बाजार पहले की तरह लगाने का निर्देश दिया है। इसी को लेकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने सांसद अतुल गर्ग और महापौर सुनीता दयाल की उपस्थिति में जिला पुलिस-प्रशासनिक एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि नगर निगम जल्द से जल्द साप्ताहिक बाजार के लिए वेंडिंग जोन तलाश करे।

    Hero Image
    विजय नगर में लगा साप्ताहिक बाजार। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साप्ताहिक बाजार को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है बाजार पहले की तरह ही लगते रहेंगे। नगर निगम के वैकल्पिक व्यवस्था न करने तक बाजार लगेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ निर्देश दिए कि पुलिस इस मामले में सीधा एक्शन ले, यह उनका अधिकार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने कहा कि सुबह ही मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों ने बताया कि वेंडर्स को उनकी जगह से हटाया गया है। मैंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो वेंडर जहां काम कर रहा था, वहां काम करता रहेगा। नगर निगम जब वैकल्पिक व्यवस्था कर लेगा, जो टाउन वेल्डिंग के द्वारा किया जाएगा। ये भी वेंडर्स की सहमति से होगा।

    विजय नगर सेक्टर-11 में लग रहा साप्ताहिक बाजार। फोटो-जागरण

    इसके बाद ही वेंडर नई जगह पर जाएंगे। वेंडर अपना काम पहले की तरह करते रहें, यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी भी कोई भी एक्शन लेने से पहले मंडल आयुक्त और नगर आयुक्त से बात करेंगे। इसके बाद टाउन वेल्डिंग की कमेटी जो तय करेगी और आगे की स्थिति बनने तक साप्ताहिक बाजार जैसे लग रहा था, वैसे ही लगता रहेगा।

    100 मीटर से तीन किलोमीटर तक बढ़ा दायरा

    विजय नगर के मुख्य मार्ग पर 100 मीटर में साप्ताहिक बाजार लगना शुरू हुआ था। अब इसका दायर तीन किलोमीटर बढ़ गया था। हर सप्ताह दुकानों में इजाफा होता रहा। इसी तरह संजय नगर, नंदग्राम, शालीमार गार्डन, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली आदि स्थानों पर लगने वाले बाजार भी 10 से 20 दुकानों से शुरू हुए थे, जो बाद में कई किलोमीटर के दायरे में फैल गए। इनमें दिल्ली से आने वाले व्यापारियों की खासी संख्या है।

    क्या बोले स्थानी लोग?

    स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय नगर में 26 वर्ष पहले 100 मीटर में कुछ लोगों ने शुरुआत में सड़क के किनारे बाजार लगाया गया था। जब दुकानें बढ़नी शुरू हो गई तो जगह कम पड़ने लगी।

    व्यापारियों ने सड़क पर दुकान लगानी शुरू कर दीं। बाद एक सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया। नंदग्राम में 20 वर्ष पहले 10 लोगों ने दुकान लगाई थीं। इनकी संख्या बढ़कर एक हजार से अधिक हो गई थीं।

    संजय नगर में 23 वर्ष पहले मुख्य मार्ग पर 20 से 25 दुकानदार द्वारा बाजार लगना शुरू किया था। बाद में यहां दो किलोमीटर के दायरे में बाजार फैल गया। लोगों ने संकरी गलियों तक में दुकानें लगा दीं। अब सड़क से दुकान हटाने का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसके पक्ष में है।

    ठेकेदारों में रहता है वर्चस्व का तनाव

    साप्ताहिक बाजार के एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि का कई ठेकेदारों ने व्यापारियों को बाजार में तखत, पानी, लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने की एवज में लाखों रुपये कमाने का कारोबार फैला रखा है।

    साप्ताहिक बाजार इस कारोबार में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए ठेकेदार एक दूसरे लड़ते रहते हैं। दुकानदारों का दावा है कि उनसे दुकान लगाने के बदले में पैसे भी लिए जाते हैं।हालांकि पैसे लेने का उनके पास कोई सबूत नहीं मिला।

    साप्ताहिक बाजार से फायदा

    लोगों को रोजगार मिल रहा है, घर के नजदीक सामान मिल जाता है, स्थायी दुकानों की अपेक्षा सस्ता सामान मिलता है, एक ही स्थान सब्जी, फल, कपड़े आदि रोजमर्रा का सामान मिल जाता है।

    साप्ताहिक बाजार से नुकसान

    जाम लगता है, एंबुलेंस फंस जाती है, स्कूल की बस नहीं आ पाती, वाहन लेकर न निकल पाते, बांस-बल्ली लगाने से सड़क क्षतिग्रस्त होती, गंदगी फैलती है, प्रतिबंधित पालीथिन अधिक प्रयोग होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner