Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में वक्फ निरीक्षक निलंबित, जानें पूरा मामला

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 09:08 PM (IST)

    हापुड़ के डीएम की रिपोर्ट पर वक्फ निरीक्षक परविंद्र कुमार को निलंबित किया गया। उन पर गाजियाबाद में भी मंत्री के नाम पर रिश्वत आरोप लेने का था। परविंद्र कुमार की गाजियाबाद में कई साल से तैनाती है। वह लंबे समय से हापुड़ का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे।

    Hero Image
    भूमाफिया से साठगांठ के आरोप में वक्फ निरीक्षक निलंबित

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के बाद अब जिले में अल्पसंख्यक विभाग में कार्यरत और हापुड़ में वक्फ निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वक्फ निरीक्षक परविंद्र कुमार को शासन स्तर से निलंबित किया गया है। वक्फ निरीक्षक पर भूमाफिया से साठगांठ का आरोप था, उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए हापुड़ के जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परविंद्र कुमार की गाजियाबाद में कई साल से तैनाती है। वह लंबे समय से हापुड़ का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे, उनके खिलाफ गाजियाबाद में में विभागीय मंत्री के नाम पर आमजन से रिश्वत मांगने का भी आरोप है। पूर्व में इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉक्टर अमृता सिंह ने शासन को पत्र लिखा था। जिले में यह मामला तूल पकड़ा था, दैनिक जागरण ने इस मामले में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।