Ghaziabad Crime: बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने पर 10 साल की जेल, आइसक्रीम लेने गई थी मासूम
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास के मामले में न्यायाधीश सौरव गोयल की अदालत सख्त सजा सुनाई है। कोर्ट ने मास ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची के साथ आइसक्रीम विक्रेता द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास के मामले में बुधवार को न्यायाधीश सौरव गोयल की अदालत में अंतिम सुनवाई हुई। कोर्ट ने विक्रेता को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई।
एडीजीसी हरीश कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने पुलिस को लिखकर दिया था कि 14 जून 2023 की रात 10 बजे उनकी छह वर्षीय बेटी घर से 20 रुपये लेकर आइसक्रीम लेने गई थी। बेटी को अकेला देखकर आइसक्रीम विक्रेता बच्ची को सोसायटी के मीटर रूम में ले गया।
सोसायटी के बच्चों ने मचा दिया था शोर
बच्ची के पिता ने बताया आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। तभी सोसायटी के बच्चों ने उसे देखा लिया और शोर मचा दिया। उनकी पत्नी मौके पर पहुंच गई। लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आसिफ बताया। उसे पकड़कर वह थाने ले गए। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसकी विवेचना कर पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए। कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।