Ghaziabad News: कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट करती दो लड़कियां, वीडियो वायरल
खिड़की के दोनों शीशे खोलकर दो युवतियों बैठकर स्टंट करती दिख रही हैं। सनरूफ को खोलकर एक युवक बीच सीट पर बाहर की तरफ खड़ा है। वीडियो के साथ संदेश लिखा ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। सोशल मीडिया पर एक कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट करने दो युवतियों का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के होने का दावा किया गया। इस दौरान उन्हें कहीं पुलिस नहीं मिली। एक्स पर वीडियो अपलोड कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
एक एक्स अकाउंट से 27 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक स्कॉर्पियो एन कार जाती दिख रही है। जिसकी खिड़की के दोनों शीशे खोलकर दो युवतियों बैठकर स्टंट करती दिख रही हैं। सनरूफ को खोलकर एक युवक बीच सीट पर बाहर की तरफ खड़ा है।
वीडियो के साथ संदेश लिखा गया है कि यह इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी से वसुंधरा के बीच होने का दावा किया गया है। इससे अपने साथ साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाली है। बड़ा सवाल यह है कि दो पुलिस चौकियों के बीच से कार निकल गई। कहीं पुलिस नहीं मिली। वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस, उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन को टैग किया है।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन के एक्स अकाउंट से इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। वहीं पुलिस जांच में आया है कि कार पर लखनऊ का नंबर है। नंबर के आधार पर संपर्क किया आरोपितों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।