Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: गाजियाबाद में ग्रीन बेल्ट होगी विकसित, नगर निगम ने शुरू किया काम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:56 AM (IST)

    गाजियाबाद के वसुंधरा में नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया है। सेक्टर-11 से इंदिरापुरम थाने जाने वाली सड़क के बीच में घास पौधे लगाए जा रहे हैं। गंदगी की शिकायत के बाद पुराने पौधे हटाकर भूमि को समतल किया गया है। अन्य सेक्टरों में भी ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है।

    Hero Image
    वसुंधरा में ग्रीन बेल्ट के सुंदरीकरण का काम शुरू। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वसुंधरा में ग्रीन बेल्ट के सुंदरीकरण का काम नगर निगम ने शुरू कराया है।

    सेक्टर-11 से इंदिरापुरम थाने को जाने वाली सड़क के बीच में ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जा रहा है। इनमें घास, पौधे और छायादार वृक्ष लगाकर सुंदरीकरण निगम ने कराया है। सुरक्षा के लिए चारों तरफ कंटीले तार की फेसिंग कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम उद्यान विभाग के प्रभारी डा. अनुज ने बताया कि काफी समय से ग्रीन बेल्ट में गंदगी और पौधों को नुकसान होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद इन जगह गंदगी निकवाकर पुराने पौधे हटवाए और जमीन को एकसार कराया।

    इसके बाद सुंदरीकरण का काम शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि वसुंधरा के अन्य सेक्टर में भी ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा।