Good News: गाजियाबाद में ग्रीन बेल्ट होगी विकसित, नगर निगम ने शुरू किया काम
गाजियाबाद के वसुंधरा में नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने का काम शुरू कर दिया है। सेक्टर-11 से इंदिरापुरम थाने जाने वाली सड़क के बीच में घास पौधे लगाए जा रहे हैं। गंदगी की शिकायत के बाद पुराने पौधे हटाकर भूमि को समतल किया गया है। अन्य सेक्टरों में भी ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वसुंधरा में ग्रीन बेल्ट के सुंदरीकरण का काम नगर निगम ने शुरू कराया है।
सेक्टर-11 से इंदिरापुरम थाने को जाने वाली सड़क के बीच में ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जा रहा है। इनमें घास, पौधे और छायादार वृक्ष लगाकर सुंदरीकरण निगम ने कराया है। सुरक्षा के लिए चारों तरफ कंटीले तार की फेसिंग कराई गई है।
नगर निगम उद्यान विभाग के प्रभारी डा. अनुज ने बताया कि काफी समय से ग्रीन बेल्ट में गंदगी और पौधों को नुकसान होने की शिकायत मिली थी। इसके बाद इन जगह गंदगी निकवाकर पुराने पौधे हटवाए और जमीन को एकसार कराया।
इसके बाद सुंदरीकरण का काम शुरू कराया गया है। उन्होंने बताया कि वसुंधरा के अन्य सेक्टर में भी ग्रीन बेल्ट को विकसित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।