वैशाली में टूटी सड़कें और कूड़े के ढेर बने जानलेवा, निवासियों में भारी आक्रोश; नगर निगम से...
वैशाली के अधिकांश निवासी टूटी सड़कों और कूड़े की समस्या से परेशान हैं। सड़कों पर कूड़े के ढेर और टूटी सड़कें आम हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वैशाली सेक्टर तीन में अतुल्य हाइट्स के सामने वाली सड़क और हरनंदी नदी के पास की सड़कें बुरी तरह टूटी हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से शिकायत कर समाधान की मांग की है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। वैशाली के अधिकांश सेक्टरों के लोग टूटी सड़कों और कूड़े की समस्या से जूझ रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही सड़कों पर कूड़े के ढेर नजर आते हैं। नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी लोगों को इन समस्याओं से राहत नहीं मिल रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वैशाली में टूटी सड़कें, सड़कों पर बहता पानी, ग्रीन बेल्ट पर कूड़ा, खराब स्ट्रीट लाइटें और फुटपाथ पर अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है। वैशाली सेक्टर तीन में अतुल्य हाइट्स के सामने वाली सड़क टूटी हुई है। यहां से गुजरते समय वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हरनंदी नदी के पास की भी अधिकांश सड़कें टूटी हुई हैं। लिंक रोड रेड लाइट के पास आनंद विहार जाने वाली कौशांबी की अधिकांश सड़कें टूटी हुई हैं। सेक्टर तीन और चार मुख्य मार्ग नील पदम कुंज सोसायटी के सामने सड़क टूटने से जलभराव हो रहा है।
इसके अलावा सेक्टर तीन और पांच में स्ट्रीट लाइटें काम नहीं कर रही हैं। कनावली पुलिया के पास सड़क पर ग्रीन बेल्ट पर कूड़े के ढेर लगे हैं। स्थानीय निवासी सुनील वैद्य ने इन समस्याओं को लेकर नगर निगम से शिकायत कर समाधान की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।