Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET Exam: अभ्यर्थियों ने बताया कैसा था पीईटी का पेपर और किस सब्जेक्ट ने उलझाया

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:16 AM (IST)

    गाजियाबाद में शनिवार को 51 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई जिसमें 76.90% अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम रहा जिसमें सामान्य अध्ययन और गणित के कुछ सवालों ने छात्रों को उलझाया। जिला प्रशासन ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

    Hero Image
    पीईटी की परीक्षा देकर सेंटर से निकले अभ्यर्थी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। UPSSSC PET Exam 2025 : गाजियाबाद जिले में शनिवार को 51 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) शांतिपूर्ण और नकलविहीन माहौल में संपन्न हुई। इस बार परीक्षा का स्वरूप आसान से मध्यम स्तर का रहा। परीक्षा में सामान्य अध्ययन और गणित के कुछ सवालों ने छात्रों को उलझाया। कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा संतुलित और हल करने योग्य बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर पिछले बार की तुलना में कहीं अधिक सरल था। सामान्य अध्ययन खंड में कुछ तथ्यात्मक सवाल जरूर चौंकाने वाले थे। करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों के जवाब देने में थोड़ी परेशानी हुई।

    वहीं गणित के सवालों ने काफी समय लिया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई।पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच आयोजित हुई।

    पहले दिन कुल 25,224 अभ्यर्थियों में से 19,397 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों की उपस्थिति 76.90 प्रतिशत रही। शेष 5,827 अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं पहुंचे। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।

    सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई और प्रवेश के दौरान कड़ी जांच प्रक्रिया अपनाई गई। प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नकल की सूचना नहीं मिली।

    क्या बोले अभ्यर्थी?

    परीक्षा में सामान्य अध्ययन के सवालों ने खूब उलछाया। अधिकतर सवाल सिलेबस से थे। लेकिन करंट अफेयर्स के सवालों ने काफी समय ले लिया। वहीं गणित के सवालों ने भी खूब घूमाया। - धर्मेंद्र लोधी, अभ्यर्थी

    परीक्षा न तो बहुत कठिन थी और न ही बहुत आसान। जिन छात्रों ने अच्छी तैयारी की थी। उनके लिए यह परीक्षा काफी बेहतर रही। गणित के कुछ सवालों ने छात्रों को फंसा दिया। - रजत सरस्वत, अभ्यर्थी

    comedy show banner
    comedy show banner