UPSIDA: गाजियाबाद की ये सड़कें होंगी चकाचक, इस महीने काम हो सकता है शुरू
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) औद्योगिक क्षेत्रों के आवासीय सेक्टर में सड़क निर्माण पर 13 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन ने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों के आवासीय सेक्टर में सड़क निर्माण पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 13 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस योजना को स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि इस महीने काम शुरू कराया जाएगा।
यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन ने बताया कि बी-1, सी-3, बी-5/6, सी-9 और सी-4 में सड़कों के उच्चीकरण एवं मरम्मत के लिए 13 करोड़ की लागत से परियोजना स्वीकृत मिल गई है।
इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ठेकेदार का चयन कर लिया गया है और अनुबंध (बान्ड) बनने के बाद कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा और जलभराव जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी।
आवासीय क्षेत्र के अलावा औद्योगिक सेक्टर ए-1, ए-2, ए-3, ए-4, ए-7, बी-2 एवं बी-3 में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य लगभग 17 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी औद्योगिक क्षेत्र में वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या थी। सड़कों के निर्माण के बाद अब जलभराव की समस्या खत्म हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।