Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: गाजियाबाद में इन बिजली उपभोक्ताओं पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, विभाग ने कर ली पूरी तैयारी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    मुरादनगर में विद्युत निगम की लापरवाही के चलते हजारों बिजली मीटर अभी भी घरों के अंदर लगे हुए हैं जिससे छेड़छाड़ और गलत रीडिंग का खतरा बना रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या अधिक है जिससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। निगम जल्द ही सर्वे कराकर मीटरों को बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रहा है और बंद मकानों के कनेक्शन सरेंडर करने की अपील करेगा।

    Hero Image
    घरों के अंदर लगे मीटर बने विद्युत निगम की परेशानी। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। विद्युत निगम की नियमावली की अवहेलना करते हुए अभी भी क्षेत्र में हजारों की संख्या में मीटर घरों व संस्थानों के अंदर लगे हुए हैं। इस प्रकार के सभी मीटरों को जल्द ही शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए विद्युत निगम कार्रवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंदर लगे होने कारण न केवल मीटर से छेड़छाड़ होने की आशंका बनी रहती बल्कि घर बंद होने के हालात में रीडर सही प्रकार से रीडिंग भी नहीं ले पाते हैं। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी मीटर घरों के अंदर हीं लगे हुए हैं।

    हाल के वर्षों में नगर पालिका में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से घरों में अभी बिजली के मीटर घरों के अंदर ही लगे हुए है। विद्युत निगम के नियमानुसार बिजली मीटरों को घरों के बाहर लगे होने चाहिए। ऐसे घर जिनके बाहर मीटर लगे हुए हैं, इनमें बहुत से घर अलग- अलग कारणों से बंद पड़े हैं।

    कुछ घरों के मालिक अपने बच्चों के साथ बाहर जाकर रहे हैं, मकान को बेचकर जा चुके हैं लेकिन कनेक्शन अभी उनके नाम पर चल रहा है। प्रतिमाह विद्युतकर्मी मीटर की रीडिंग लेने के लिए जाते हैं,लेकिन मकान बंद होने के चलते रीडिंग नहीं ले पाते हैं।

    इसके अलावा बहुत से मकान मालिक ऐसे हैं जिन्होनें महीनों से बिल भी जमा नहीं किया। ऐसे मीटरों के कारण विद्युत निगम को राजस्व का लाखों के राजस्व का नुकसान होता हैं।

    निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस महीनों बाद लौटकर मकान मालिक बिजली के बिल को लेकर हंगामा करते हैं। आने वाले दिनों में विद्युत निगम इस प्रकार के बंद मकानों का सर्वे कराएगा और उनके मालिकों से कनेक्शन सरेंडर करने की अपील करेगा।

    अधिशासी अभियंता अभियंता दुर्गेश कुमार का कहना है कि जिन घरों में अंदर मीटर चल रहे हैं उन्हें जल्द ही शिफ्ट कराया जाएगा। इसके अलावा जो मकान से महीनों से बंद पड़े हैं। इन मकानों का जल्द सर्वे कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner