UP School News: भीषण गर्मी को देखते हुए बढ़ाई गई छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल; आदेश जारी
गाजियाबाद में गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने 30 जून तक अवकाश घोषित किया है। अब विद्यालय 1 जुलाई से खुलेंगे। शिक्षक और अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्य करेंगे। यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। परिषदीय विद्यालयों में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषित किया गया था। लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश विस्तारित करने के आदेश दिए गए। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की घोषणा की गई।
30 जून तक पठन-पाठन कार्य के लिए छात्र-छात्राएं विद्यालयों में उपस्थित नहीं होंगे। एक जुलाई से ही विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराया जाएगा। बाकी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक विद्यालयों में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं अन्य कार्य पूर्ण करेंगे।
नोएडा के स्कूल भी 1 जुलाई से खुलेंगे
वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने नोएडा में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाकर 15 जून से 1 जुलाई कर दी गई हैं। पूर्व के आदेशानुसार स्कूल 16 जून को खुलने थे, लेकिन मौसम विभाग का हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद शासन ने गर्मी की छुट्टियां छात्रों के लिए बढ़ा दी हैं। अब 16 जून से सिर्फ शिक्षक ही स्कूल जाएंगे। दिन और रात तापमान में वृद्धि हो रही है। बच्चे बीमार न हो इसलिए छुट्टियों को बढ़ाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।