Ghaziabad News: यूपी माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष को प्लास्टिक की बोतल में दिया पानी, पूछा- गलती कैसे हो गयी?
गाजियाबाद में एक बैठक के दौरान प्लास्टिक की बोतल में पानी दिए जाने पर उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति ने नाराजगी जताई है। इसके कुछ देर बाद उन्हें कुल्हड़ में पानी दिया गया।

गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति मंगलवार को कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करने पहुंचे तो उनको और बैठक में मौजूद अन्य लोगों को प्लास्टिक की बोतल में पानी दिया गया, इस पर वह नाराज हो गए, अधिकारियों से सवाल किया कि ये गलती कैसे हो गई? इस पर वहां मौजूद अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। कुछ देर में उनके लिए कुल्हड़ में पानी मंगाया गया।
यूपी माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि देश की मिट्टी को होंठो तक ले जाने का कार्य मिट्टी से कुल्हड़, घड़ा सहित अन्य उत्पाद बनाने वाले कामगार करते हैं। इससे देश-प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है। इसलिए मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए, इससे पर्यावरण संरक्षण भी होता है और लोगों की सेहत अच्छी रहती है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बुलंदशहर में उन्होंने बैठक की थी तो वहां प्लास्टिक की जगह मिट्टी से बने उत्पाद का ही इस्तेमाल जिला प्रशासन द्वारा किया गया था लेकिन गाजियाबाद में ऐसा नही हुआ, ये अधिकारियों की गलती है।
उन्होंने कहा कि कामगारों को मिट्टी के बर्तन बनाने में परेशानी न हो, इसके लिए विद्युत चलित चाक का निश्शुल्क वितरण कराया जा रहा है, मिट्टी की व्यवस्था की जा रही है। कामगारों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग की परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।