Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2025: 94.4% अंक लाकर अनस बने गाजियाबाद के हाईस्कूल टॉपर, 12वीं में पीयूष कुमार गौर बने टॉपर

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 02:26 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई है। 12वीं में महक जायसवाल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। 12वीं का रिजल्ट 81.15 प्रतिशत रहा जबकि दसवीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

    Hero Image
    दसवीं का जिला टॉपर अनस स्कूल की प्रधानाध्यापिका के साथ। जागरण

    डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। यूपी बोर्ड के छात्रों को परीक्षा देने के बाद से  UP Board ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम जारी होते ही यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई। इसके साथ ही गाजियाबाद जिले के 12वीं छात्रों ने इस बार बोर्ड परीक्षा में इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार गाजियाबाद का 12वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। यहां के सभी बच्चे पास हुए हैं, जो अपने आप में जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।

    अनस ने हाईस्कूल में किया जिला टॉप

    गाजियाबाद में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम 86.67 रहा जबकि 12वीं का परिणाम 100% रहा। दसवीं में महर्षि दयानंद स्कूल के अनस ने दसवीं कक्षा में 94.4% अंक हासिल कर जिले को टॉप किया है।

    12वीं में पीयूष ने किया टॉप

    एक ओर जहां हाईस्कूल में अनस ने जिला टॉप किया तो महर्षि विद्या मंदिर के पीयूष कुमार गौर 91 प्रतिषत अंक हासिल कर इंटर के टॉपर बने।

    महक बनीं 12वीं की यूपी टॉपर

    12वीं के जो परिणाम आए हैं उसके अनुसार महक जायसवाल ने इंटरमीडिएट में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। 

    यूपी बोर्ड ने जो आंकड़े जारी किए हैं इसके अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 81.15 प्रतिशत रहा जबकि दसवीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

    सीएम योगी ने दी बधाई

    यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चों को बधाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट डालते हुए लिखा है, 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!'

    उन्होंने यह भी लिखा, 'यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!'

    उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।