UP Board Result 2023 : इंतजार खत्म, आज जारी होगा गाजियाबाद के 52,934 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम
UP Board Result 2023 जिले में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वाइस रिकार्डर की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी। 18 मार्च से जिले में दो केंद्रों पर सेठ मुकंदलाल इंटर कालेज व शंभू दयाल इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ था।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम को लेकर चल रहा इंतजार मंगलवार को खत्म हो जाएगा। मंगलवार दोपहर 1.30 मिनट पर रिजल्ट जारी हो जाएगा। परीक्षा परिणाम को लेकर जिले के विद्यालयों में भी तैयारी कर ली गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया जा चुका है।
जिले में परीक्षा को लेकर हाईस्कूल में 28459 एवं इंटरमीडिएट में कुल 24475 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिले में 16 फरवरी से 66 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई थीं। जिले में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वाइस रिकार्डर की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी। 18 मार्च से जिले में दो केंद्रों पर सेठ मुकंदलाल इंटर कालेज व शंभू दयाल इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ था।
अब रिजल्ट का इंतजार भी जल्द ही खत्म हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। विद्यालयों पर भी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम चस्पा किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों आनलाइन या विद्यालय में आकर भी अपना रिजल्ट देख सकें।
अभिभावक बच्चों पर न बनाएं अंकों का दबाव
एमएमजी के मनोचिकित्सक डॉ. एके विश्वकर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम जारी हो रहा है। ऐसे में बच्चे स्वयं परिणाम को लेकर तनाव में होंगे। ऐसे में जरूरत है कि अभिभावक बच्चों पर अंकों का दबाव न बनाकर उनके साथ बैठें और उन्हें समझाएं, कि परिणाम चाहें जो हो वह उनके साथ हैं।
हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम उनके जीवन में सफलता या असफलता को तय नहीं करता है। कई ऐसी बड़ी हस्तियां हैं जो 10वीं या 12वीं में फेल हुए, लेकिन जीवन में सफल रहे। ऐसा नहीं है कि अंकों का महत्व नहीं है, लेकिन यदि मेहनत के बाद भी अंक नहीं मिल पा रहे हैं देखें कि कहां कमी रही और आगे आने वाली कक्षाओं में परिणाम बेहतर बनाने का प्रयास करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।