Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख तय, सुबह 10वीं और शाम को होगा 12वीं का पेपर

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    गाजियाबाद में यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को होगी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें 562 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा दो पालियों में होगी और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई को होंगी।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि तय की गई।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड वर्ष-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को होंगी।

    राजकीय कन्या इंटर कालेज विजय नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए 562 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा 11 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगी।

    जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को केवल एक ही दिन में होनी है।

    दो पालियों में होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

    परीक्षा के लिए हाईस्कूल के 82 एवं इंटरमीडिएट के 480 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षा होगी।

    दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी। सीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र डबल लाक अलमारी में रहेंगे।

    जिसकी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा हाईस्कूल सुधार व पूरक परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट आधारित प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट पूरक प्रायोगिक परीक्षा 11 और 12 जुलाई को होगी।

    छात्र-छात्राएं अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें