यूपी ATS ने पकड़ा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट, दिल्ली-NCR में मजबूत कर रहा था नेटवर्क; भारतीय एजेंसियां अलर्ट
दस दिन पहले यूपीएटीएस ने पूछताछ के बाद छोड़े रियाजुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की भूमिका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pak Intelligence Agency ISI) के एजेंटों के लिए जासूसी करने में सामने आई है। आरोपित दिल्ली-एनसीआर में आईएसआई को मजबूत कर रहा था। यहां की सूचनाएं और फोटो पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंटों को भेज रहा था जिसके बदले उसके खाते में रकम भेजी जाती थी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दस दिन पहले यूपीएटीएस ने पूछताछ के बाद छोड़े रियाजुद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की भूमिका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pak Intelligence Agency ISI) के एजेंटों के लिए जासूसी करने में सामने आई है। आरोपित दिल्ली-एनसीआर में आईएसआई को मजबूत कर रहा था। यहां की सूचनाएं और फोटो पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंटों को भेज रहा था, जिसके बदले उसके खाते में रकम भेजी जाती थी।
70 लाख भी उसे जासूसी के लिए ही मिले। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में उसके अन्य गुर्गे सक्रिय होने का अंदेशा है। इसको लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। आरोपित के मोबाइल से कुछ संदिग्ध नंबर भी एजेंसियों को मिले हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।
वहीं, रियाजुद्दीन का संपर्क आईएसआई एजेंटों से सामने आने के बाद से भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर के लोग हैरत में हैं। रियाजुद्दीन पिछले दो साल से हापुड़ के पिलखुवा स्थित सद्दीकपुरा में किराये के मकान पर रहा था। ऐसे में फरीदनगर व पिलखुवा में रियाजुद्दीन के गुर्गे होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।