Ghaziabad News: डासना में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, एनएच-नौ पर लगा लंबा जाम
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में NH-9 पर डासना सद्भावना कट के पास एक मालवाहक ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया। ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

संवाद सूत्र, मसूरी। वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना सद्भावना कट के पास एनएच-9 पर बुधवार रात 3.30 बजे माल वाहक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सड़क पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। हादसे में चालक और परिचालक घायल हो गए।
ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। ट्रक को अमरोहा निवासी शहजाद चला रहा था। ट्रक में परिचालक शाहिद था। ट्रक पलटने से उसमें भरा सामान सड़क पर फैल गया। ट्रक पलट जाने के बाद वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई।
पुलिस ने ट्रक से घायलों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि ट्रक के नीचे कोई अन्य वाहन नहीं आया था। जाम में फंसे लोग अपने वाहन मोड़कर निकलने लगे।
वह सर्विस लेन होकर निकले थे। ट्रक को देखने के लिए भी कुछ वाहन चालक रुक गई। इससे भी जाम की समस्या बढ़ गई। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक शाहिद का पैर की हड्डी टूट गई हैं। क्रेन से ट्रक को हटवा कर यातायात को सुचारू कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।