Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार रोककर तीन चचेरे भाई कर रहे थे दोस्तों का इंतजार, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 10:07 AM (IST)

    Ghaziabad News यह हादसा NH-9 पर तिगरी कट के पास हुआ घटना के बाद ड्राईवर फरार हो गया। तीनों शादी से लौटते समय दोस्तों की कार का इंतजार कर रहे थे। Pho ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo- घटना में क्षतिग्रस्त कार, जय व हनी का फाइल फोटो (दाएं ऊपर), पवन का फाइल फोटो (बाएं)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबादः एनएच-नौ पर तिगरी कट के पास कार रोककर खड़े दिल्ली के तिहाड़ गांव में रहने वाले तीन चचेरे भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा 26 जनवरी की आधी रात के बाद हुआ, जब तीनों एक शादी से दिल्ली लौट रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपित चालक को तलाश रही है, जो हादसे के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पार्षद का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता महावीर सिंह ने थाना क्रासिंग रिपब्लिक में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके भतीजे पवन पोसवाल, हनी व जय 26 जनवरी को लालकुआं के पास एक बैंक्वेट हाल में हुई शादी में शामिल होने गए थे। स्विफ्ट सवार तीनों भाई आधी रात के बाद शादी से घर लौटते समय पीछे छूटी दोस्तों की फोर्ड ईको कार के लिए तिगरी कट के पास रुक गए थे।

    दोस्तों ने इनसे आगे अपनी कार रोकी। तीनों बाहर खड़े थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक आया और दोनों कार में टक्कर मार दी। कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। ईको कार में बैठे दोस्तों ने देखा कि तीनों लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े हैं। उन्हें उठाकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस की सक्रियता पर सवाल

    एनएच-नौ और डीएमई पर 100 किमी की रफ्तार से वाहन दौड़ते हैं। इस पर वाहन रोकना यातायात नियम का उल्लंघन है और नो-पार्किंग के तहत चालान किया जाता है। रात में ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती। यदि थाना पुलिस या पीआरवी सक्रिय होती तो कार रोककर खड़े युवकों को रोका जा सकता था। महावीर के मुताबिक कार की पार्किंग लाइट आन थी। आरोप है कि ट्रक चालक नशे में था।