डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव का ट्रांसफर, रामकुमार हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने हटाने उठाई थी मांग
Vivek Chand Yadav Transfer गाजियाबाद के देहात इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान डेयरी संचालक की हत्या की गाज डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव पर गिरी है। विवेक चंद यादव को एएसपी मुख्यालय बनाया गया है। इससे पहले मोदीनगर में हुए रामकुमार हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही पर लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था। उन सभी ने अफसर को हटाने की मांग की थी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। देहात क्षेत्र में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) के दौरान डेयरी संचालक की हत्या और लोगों के गुस्से की गाज डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव (Ghaziabad DCP Transfer) पर पड़ी। विवेक चंद यादव का तबादला कर दिया गया है। डीसीपी विवेक चंद यादव को एएसपी मुख्यालय बनाया गया है।
रामकुमार हत्याकांड: पुलिस की लापरवाही पर उठे थे सवाल
उनके स्थान पर मुख्यालय से डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी को गाजियाबाद कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर भेजा गया है। मोदीनगर में हुए रामकुमार हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही पर लोगों ने कई घंटे तक विरोध किया था। गुस्साए लोग एसीपी को हटाने की मांग कर रहे थे।
दारोगा और हेड कांस्टेबल निलंबित
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक दारोगा और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। डीसीपी सिटी के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर यूपी गेट से डासना तक तीन शिफ्ट में छह चीता मोबाइल की डयूटी लगाई गई।
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे विजयनगर क्षेत्र में चेकिंग में दारोगा रामेश्वर सिंह और मुख्य आरक्षी राजीव कुमार कार्य ठीक से करते हुए नहीं पाए गए। एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित पाया गया।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: झपकी आने पर फुटपाथ पर चढ़कर पलटा ट्रक, चपेट में आकर महिला की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।