Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: दिल्ली में लोहे का पुल बंद होने पर 21 लोकल ट्रेन रद, यात्रियों को होगी परेशानी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:49 AM (IST)

    दिल्ली में बाढ़ के कारण लोहे का पुल बंद होने से गाजियाबाद अलीगढ़ सहारनपुर और मुरादाबाद जाने वाली 21 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या उनके रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें अब बसों और अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ रही है। कई ट्रेनों को बीच में ही रोकने का फैसला किया गया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर शाम को यात्रियों को परेशानी हुई।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यमुना नदी में उफान के चलते दिल्ली के लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है। इसके चलते दिल्ली से गाजियाबाद,अलीगढ़,सहारनपुर और मुरादाबाद तक चलने वाले 21 लोकल ट्रेनों का संचालन फिलहाल रद करने के साथ रूट में बदलाव कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे रोज आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ चेतन का कहना है कि मंगलवार देर शाम को लोकल ट्रेनों का संचालन रद होने से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

    कुछ यात्री जरूर उक्त ट्रेनों के निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचकर इंतजार करते रहे। बाद में यात्रियों को इसकी सूचना दी गई। अधिकांश यात्री अगले कुछ दिन बसों के साथ अन्य वाहनों से आवागमन करेंगे।

    रद के साथ बदलाव की गईं कुछ ट्रेनों का विवरण

    ट्रेन विवरण परिवर्तन
    सहारनपुर से दिल्ली 74024 शार्ट टर्मिनेट दिल्ली-शाहदरा
    गाजियाबाद-पलवल ईएमयू 64906 डायवर्ट वाया साहिबाबाद, तिलकब्रिज, हजरतनिजामुददीन
    गाजियाबाद-दिल्ली ईएमयू 64445 रद
    गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू 64409 डायवर्ट वाया साहिबाबाद, तिलकब्रिज, नई दिल्ली
    अलीगढ़-दिल्ली मेमो 64151 शार्ट टर्मिनेट एट गाजियाबाद
    दनकौर दिल्ली ईएमयू 64107 शार्ट टर्मिनेट एट दिल्ली शाहदरा

    comedy show banner
    comedy show banner