Ghaziabad News: निर्माण के दौरान गिरी दीवार की चपेट में आकर कामगार की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
मुरादनगर के शिवम एन्क्लेव कॉलोनी में एक प्लाट की चाहरदीवारी गिर गई जिसमें बिहार के रोहतास जिले के चंदन कुमार की मौत हो गई। लगातार बारिश के चलते मिट्टी धंसने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र की शिवम एंक्लेव कालोनी में हुए हादसे में प्लाट की चाहरदीवारी की निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर एक कामगार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवम एंक्लेव कॉलोनी में इन दिनों एक प्लाट की चाहरदीवारी का काम चल रहा है। बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले चंदन कुमार चिनाई का काम करा रहे हैं। लगातार हो रही वर्षा के कारण मिट्टी धसकने से शुक्रवार सुबह को प्लाट की दीवार ढह गई। काम कर रहे चंदन कुमार दीवार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।