Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सोसायटी की 18वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की आशंका

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:08 PM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स कैसल सोसायटी की 18वीं मंजिल से एक महिला की गिरकर मौत हो गई। महिला की पहचान रेनू दुआ (45 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि महिला डिप्रेशन में थी और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि मामले की जांच जारी है। वहीं जिले के मोरटा में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की मौत हो गई।

    Hero Image
    गाजियाबाद में सोसायटी की 18वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स कैसल सोसायटी की 18वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। पुलिस का कहना है कि स्वजन ने महिला के डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है। इसी के चलते आत्महत्या किए जाने का मामला लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे चार्म्स कैसल सोसायटी की 18वीं मंजिल से रेनू दुआ (45 वर्ष) नीचे आ गिरीं। सुरक्षा गार्डों ने मामले की सूचना सोसायटी एओए और स्वजन को दी। स्वजन महिला को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

    महिला का बेटा हितेश दुआ फोटोग्राफर

    एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि महिला रेनू दुआ 18वीं मंजिल स्थित फ्लैट में पति नंदलाल दुआ और पुत्र हितेश के साथ रहती थीं। महिला का बेटा हितेश दुआ फोटोग्राफर हैं। स्वजन ने पुलिस को बताया कि रेनू दुआ डिप्रेशन में रहती थीं। इसी के चलते आत्महत्या करना लग रहा है। मामले में कोई शिकायत या सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की मौत

    जिले के मोरटा में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की मौत हो गई। मुरादनगर के भिक्कनपुर निवासी गुलशेर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह मोरटा निवासी अरुण त्यागी के यहां काम करते हैं। बुधवार को उनका 16 वर्षीय बेटा आरिस ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में आगे बैठकर चालक सचिन के साथ जा रहा था। सचिन तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था।

    ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई

    मोरटा में बाग वाले मोहल्ले में ब्रेकर आने पर ट्रैक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर उछले जिससे उनका बेटा ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया। उसके ऊपर ईंटों से भरी ट्रॉली उतर गई। उनके बेटे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर आरोपित चालक पर मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज किया गया है।

    स्कूल छोड़कर आ रही महिला को कार चालक ने मारी टक्कर

    संजय नगर निवासी रेखा चौधरी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 21 दिसंबर की सुबह वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रही थी। तभी रास्ते में कार चालक उनको सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना में उनके दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है।

    घटना के बाद पीड़िता को उनकी बहन ने संजय नगर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के मुताबिक कार चालक संजय नगर सेक्टर 23 निवासी नितिन त्यागी है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित नितिन त्यागी के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- UP Bulldozer Action: भारी सुरक्षा के बीच अवैध कॉलोनी पर गरजा GDA का बुलडोजर, विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner