Ghaziabad Accident: सड़क हादसे में CISF के सिपाही की मौत, घर से ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा
इंदिरापुरम में सीआईएसएफ कट के पास एक अज्ञात वाहन ने सिपाही सुशील कुमार को टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। वह ड्यूटी पर जा रहे थे और किसी काम के लिए कट पर रुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीआईएसएफ कैंप में श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सीआईएसएफ की पांचवीं बटालियन में तैनात सिपाही की मौत हो गई। घर से ड्यूटी जाने के दौरान हादसा हुआ। वह किसी कार्य के लिए सीआईएसएफ कट पर रुके थे। इस दौरान ही किसी वाहन की चपेट में वह आ गए। सीआईएसएफ कैंप में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को स्वजन के सुपुर्द किया गया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मूलरूप से गौतमबुद्धनगर के गांव चिरौली थाना जेवर निवासी सुशील कुमार (37) की ड्यूटी दिल्ली संसद में थी। वह प्रतिदिन सीआईएसएफ कैंप से कर्मियों को लेकर संसद जाने वाली बस से ड्यूटी पर जाते थे।
रविवार को वह घर से आ रहे थे तभी सीआईएसएफ कट के पास किसी काम से रुके और अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। वाहन की जानकारी अभी पुलिस को नहीं लगी है। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सीआईएसएफ कैंप में लाया गया और राजकीय सम्मान के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। एसीपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही हैं। जल्द ही आरोपित को ट्रेस किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।