Ghaziabad Accident: तेज रफ्तार कैंटर ने मोपेड सवार को कुचला, मौत से परिवार में मचा कोहराम
गाजियाबाद के मोदीनगर में फरीदनगर-पिलखुवा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक गौतमबुद्धनगर जिले का रहने वाला था और भोजपुर आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में भोजपुर थाना क्षेत्र में फरीदनगर-पिलखुवा मार्ग पर अतरौली के निकट तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आकर मोपेड सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गौतमबुद्धनगर जिले के चिपयाना के बिजेंद्र सिंह किसी काम से मोपेड से भोजपुर आए थे। मंगलवार रात फरीदनगर-पिलखुवा मार्ग पर जा रहे थे। जब वे अतरौली में राजकीय इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि बिजेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बिजेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में AC चोर गिरोह के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने दबोचे तीन शातिर बदमाश
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शिनाख्त कर स्वजन को सूचित किया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मृतक के बेटे जितेंद्र की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपित चालक की गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।